दिल्लीराष्ट्रीय

राहुल गांधी का बड़ा आरोप: “भारत का लोकतंत्र संगठित वोट चोरी के जरिए हाईजैक किया जा रहा है”

” चुनाव आयोग पर हमला बोला ” राहुल गांधी ने

Amar sandesh नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि देश का लोकतंत्र सेंट्रलाइज्ड और सॉफ्टवेयर के जरिए ऑर्गनाइज्ड वोट चोरी से हाईजैक किया जा रहा है। राहुल गांधी का कहना है कि कांग्रेस के पास इसके पुख्ता सबूत मौजूद हैं और कर्नाटका से लेकर महाराष्ट्र, यूपी, हरियाणा और बिहार तक एक ही पैटर्न पर वोटर्स के नाम जोड़े और हटाए जा रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि कर्नाटका के आलंद विधानसभा क्षेत्र में छह हजार से अधिक वोटर्स के नाम डिलीट किए गए, जिनमें ज्यादातर कांग्रेस समर्थक, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यक थे। राहुल गांधी ने कहा कि यह डिलीशन अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों और कॉल सेंटर्स के जरिए हुआ, लेकिन बीएलओ की सतर्कता से यह गड़बड़ी पकड़ में आ गई।

कांग्रेस नेता ने बताया कि कर्नाटका सीआईडी ने फरवरी 2023 से अब तक 18 बार चुनाव आयोग को पत्र लिखकर पूरी जानकारी मांगी, लेकिन कोई ठोस जवाब नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग ने जांच रोकने का काम किया और चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश कुमार वोट चोरों की रक्षा कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, कर्नाटका, यूपी और हरियाणा में वोटर्स के नाम जोड़ने और हटाने का एक ही नेटवर्क और सिस्टम सक्रिय है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस ने पहले वोटर्स की एडिशन में गड़बड़ी के सबूत दिए थे और अब डिलीशन का खुलासा किया है।

कांग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि लोकतंत्र की रक्षा करना उनका काम नहीं बल्कि संस्थाओं की जिम्मेदारी है। लेकिन जब संस्थाएं विफल हो रही हैं, तो उन्हें सच सामने लाना पड़ रहा है। उनके मुताबिक लोकतंत्र को अब केवल जनता ही बचा सकती है। राहुल गांधी ने कहा कि यह सिस्टम 10–15 साल से चल रहा है, और जब जनता व युवा यह समझ जाएंगे कि उनका संविधान और लोकतंत्र चोरी हो रहा है, तो यह खेल खत्म हो जाएगा।

Share This Post:-
👁️

Views: 25

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *