कोटद्वार में पुलिस प्रशासन ने की दोपहिया-चौपहिया वाहनों के पार्किंग की अनूठी पहल
शिवाली कोटद्बार। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने एक नई और अनूठी पहल की है।
नगर में दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए कहीं भी पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन मालिक कहीं भी सड़क के किनारे आड़े-तिरछे वाहन खड़े कर देते हैं जिससे यातायात में व्यवधान पैदा होता है। पुलिस प्रशासन द्वारा व्यवस्था में बदलाव के लिए प्रयोग के तौर पर एक नई और अनूठी पहल की गई है।
इस अनूठी पहल के तहत आज से सभी दोपहिया और चौपहिया वाहन एन.एच.119 पर झंडा चौक से बद्रीनाथ मार्ग पर मालवीय उद्यान तक सड़क के बीचो-बीच खड़े किए गए। पुलिस की इस नई पहल का जहां आसपास के दुकानदारों द्वारा सराहना की जा रही है वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं।
पुलिस प्रशासन की इस अनूठी पहल का आम आदमी पार्टी के कोटदार सेक्टर प्रभारी राजेंद्र जजेडी ने तीव्र विरोध किया है। उन्होंने कोटद्वार जैसे डेढ़ लाख से अधिक की आबादी वाले शहर में पार्किंग की व्यवस्था ना होने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा उत्तराखंड को बने हुए 20 साल हो गए हैं बड़ा दुर्भाग्य है इस प्रदेश का। यहां एक पार्किंग की सुविधा नहीं है। उन्होंने इसके लिए कांग्रेस और भाजपा की सरकारों के साथ ही यूकेडी, बसपा और नगर-निगम को पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है। जजेडी का कहना है कि यह नेशनल हाई-वे पर अतिक्रमण है। हाई-वे पर वाहनों का इस तरह का डिवाइडर कोटद्वार जैसे शहर में पहली बार देखने को मिला है।