Post Views: 0
नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक, निदेशक एवं CMD एडवोकेट एस.के. सिंह के मार्गदर्शन में कौशल और रोजगार की दिशा में सशक्त पहल
अमर चंद्र
दिल्ली। देश में युवाओं और महिलाओं को कौशल आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एक सशक्त पहल के रूप में निरंतर कार्य कर रहा है। रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण, महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास को समर्पित यह संस्थान आज देशभर में अपनी सकारात्मक पहचान बना चुका है। इसी क्रम में नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (यूनिट एक्सप्लॉइटेशन रिमूवल बोर्ड) एवं विवेकानंद कॉलेज के संयुक्त सहयोग से महिला सशक्तिकरण एवं कौशल विकास कार्यक्रम “हुनर है तो हौसला है” के अंतर्गत कॉलेज परिसर के शारदा हॉल में ओरिएंटेशन एवं प्रमाण-पत्र वितरण समारोह का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को कॉलेज में संचालित शॉर्ट टर्म कोर्स जैसे इंग्लिश स्पीकिंग, ड्रेस मेकिंग आर्ट, मेकअप आर्टिस्ट तथा आर्ट एंड क्राफ्ट के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही पूर्व में प्रशिक्षण पूर्ण कर चुकी छात्राओं को उनके प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहताश नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र महाजन रहे। विशिष्ट अतिथियों में विवेकानंद कॉलेज की प्राचार्या पिंकी मौर्य, एक्सप्लॉइटेशन रिमूवल बोर्ड के चेयरमैन एवं नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं CMD एडवोकेट एस.के. सिंह, डायरेक्टर राजीव कुमार सोलंकी, पीआरओ राज कुमार, सचिव/स्किल हेड सुनीता शर्मा, एडमिन ऑफिसर गीता, कॉलेज की स्किल एन्हांसमेंट कमेटी की संयोजक शहनाज़ बेगम सहित नानक संस्थान एवं कॉलेज का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
अतिथि सूची में अधिवक्तागण एम.एन. खान, तपन राजोरा, मोहम्मद फहीम, मनोज कुमार, अखिल वार्ष्णेय, आशुतोष वशिष्ठ, मीनू वशिष्ठ तथा मीडिया प्रतिनिधियों में ओमप्रकाश प्रजापति (ट्रू मीडिया), योगेश कौशिक (जोशीला टाइम्स) और अमर चंद (अमर संदेश) शामिल रहे।
कार्यक्रम का मंच संचालन गीता द्वारा अत्यंत प्रभावशाली एवं सरल शैली में किया गया, जिससे संपूर्ण कार्यक्रम सुचारु रूप से आगे बढ़ता रहा।
इस अवसर पर एक्सप्लॉइटेशन रिमूवल बोर्ड के चेयरमैन एवं नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं CMD एडवोकेट एस.के. सिंह ने बताया कि नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट एवं विवेकानंद कॉलेज के संयुक्त सहयोग से संचालित “हुनर है तो हौसला है” कार्यक्रम के अंतर्गत चल रहे शॉर्ट टर्म कोर्स न केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही शिक्षित व अशिक्षित महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा रहे हैं, बल्कि उन्हें कौशल शिक्षा से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने और रोजगार दिलाने की दिशा में एक मजबूत प्रयास हैं।
कार्यक्रम में कोर्स एक्सपर्ट कंचन वार्ष्णेय एवं सुनीता शर्मा ने विद्यार्थियों को कौशल शिक्षा के महत्व, कोर्स की उपयोगिता तथा प्रशिक्षण के दौरान सिखाई जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
मुख्य अतिथि विधायक जितेंद्र महाजन तथा प्राचार्या पिंकी मौर्य ने “हुनर है तो हौसला है” कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित शॉर्ट टर्म कोर्सेज की सराहना करते हुए नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और विवेकानंद कॉलेज के संयुक्त प्रयासों को प्रशंसनीय बताया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कौशल आधारित अल्पकालिक पाठ्यक्रम शिक्षित और अशिक्षित महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होंगे।
डायरेक्टर राजीव कुमार सोलंकी ने बताया कि संस्था निरंतर सामुदायिक विकास और महिला सशक्तिकरण के लिए कौशल आधारित शिक्षा पर कार्य कर रही है और इस पहल के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं तक प्रशिक्षण पहुँचाया जा रहा है।
कार्यक्रम के अंत में नानक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के संस्थापक एवं CMD एडवोकेट एस.के. सिंह ने सभी अतिथियों, कॉलेज प्रशासन, संस्थान के स्टाफ, मीडिया प्रतिनिधियों एवं कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण पूर्ण करने के पश्चात प्रतिभागियों को जॉब प्लेसमेंट में सहयोग प्रदान किया जाएगा तथा स्थानीय उद्योगों के साथ समन्वय कर रोजगार और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण एवं विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ।
Like this:
Like Loading...
Related