उत्तर प्रदेशकारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

ऑयल इंडिया की वार्षिक आमसभा : ऊर्जा सुरक्षा और हरित भविष्य की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धियां

डॉ.रंजीत रथ के नेतृत्व में ऑयल इंडिया: वित्तीय सफलता और हरित ऊर्जा की नई ऊंचाई पर”*

Amar chand नई दिल्ली।दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में आयोजित ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) की वार्षिक आमसभा और प्रेस वार्ता में कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) डॉ. रंजीत रथ ने शेयरधारकों और उपस्थित अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि ऑयल इंडिया भारत की ऊर्जा यात्रा में अग्रणी भूमिका निभा रही है और कंपनी का संकल्प है कि “हम सिर्फ ऊर्जा ही नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और सतत विकास की शक्ति भी राष्ट्र को देंगे।

मीडिया को जानकारी देते हुए डॉ. रथ ने बताया कि वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। स्टैंडअलोन आधार पर आय ₹23,987 करोड़ और शुद्ध लाभ ₹6,114 करोड़ रहा, जबकि कंसोलिडेटेड स्तर पर आय ₹37,830 करोड़ और लाभ ₹7,040 करोड़ तक पहुंच गया। उत्पादन के क्षेत्र में कंपनी ने नया इतिहास रचते हुए 6.71 एमएमटीओई तेल एवं गैस और 3,252 एमएमएससीएम प्राकृतिक गैस का सर्वाधिक उत्पादन दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि ऑयल इंडिया अपनी रणनीतिक दृष्टि के तहत न केवल ऑनशोर और ऑफशोर अन्वेषण को तेज़ी से आगे बढ़ा रही है, बल्कि क्रिटिकल मिनरल्स, नवीकरणीय ऊर्जा, सीबीजी और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्रों में भी कदम बढ़ा रही है। पर्यावरणीय दायित्वों को निभाते हुए कंपनी ने फ्लेरिंग में 59 प्रतिशत की कमी दर्ज की है और 2040 तक नेट ज़ीरो का लक्ष्य तय किया है। इसी कड़ी में अपस्ट्रीम सेक्टर में देश की पहली क्लाइमेट एकेडमी की स्थापना भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।

प्रेस वार्ता में डॉ. रथ ने नुमालीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लोकार्पित दुनिया के पहले बांस-आधारित 2जी बायो-एथेनॉल संयंत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि यह उपलब्धि भारत को स्वच्छ और हरित ईंधन की दिशा में नई पहचान दिलाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऑयल इंडिया आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में अपनी निर्णायक भूमिका निभाती रहेगी और 2047 तक ऊर्जा स्वतंत्रता के संकल्प को साकार करने में अहम योगदान देगी।

इस अवसर पर उनके साथ अभिजीत मजूमदार, निदेशक (वित्त) तथा सालोमा योमुदा, निदेशक (अन्वेषण एवं विकास) सहित कंपनी के अन्य निदेशक भी मौजूद रहे।

Share This Post:-
👁️

Views: 27

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *