NHPC के नए CMD भूपेंद्र गुप्ता ने संभाला पदभार, मंत्रालय से की औपचारिक मुलाकातें
भूपेंद्र गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया है
Amar sandesh नई दिल्ली। एनएचपीसी के नव नियुक्त अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री भूपेंद्र गुप्ता ने पदभार संभालने के बाद नई दिल्ली में ऊर्जा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल, संयुक्त सचिव (हाइड्रो) मोहम्मद अफज़ल और संयुक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार महाबीर प्रसाद से मुलाकात कर जलविद्युत क्षेत्र में सहयोग और मंत्रालय के साथ तालमेल को और मजबूत करने पर चर्चा की।
श्री गुप्ता इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट में एमबीए की डिग्री रखते हैं। लगभग 34 वर्षों के लंबे अनुभव में से करीब 31 वर्ष उन्होंने ऊर्जा क्षेत्र को दिए हैं। 1991 में ACC लिमिटेड से करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने SJVN लिमिटेड में 12 वर्षों तक अहम भूमिकाएँ निभाईं, जहाँ वे भारत की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना, 1500 मेगावॉट नाथपा झाकरी हाइड्रो पावर स्टेशन के इलेक्ट्रो-मैकेनिकल उपकरणों की योजना, स्थापना और कमीशनिंग के प्रमुख रहे। इसके बाद उन्होंने REC लिमिटेड की सहायक कंपनियों—REC Transmission Projects Co. Ltd. और REC Power Distribution Co. Ltd.—में ऑपरेशनल हेड के रूप में कार्य करते हुए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं के प्रबंधन और अनुबंध कार्यों का नेतृत्व किया।
श्री गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी विशेषज्ञता का योगदान दिया है। उन्होंने भूटान स्थित पुनात्सांगछू हाइड्रोइलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट अथॉरिटी में तकनीकी निदेशक के रूप में कार्य किया। हाल ही में वे टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड में निदेशक (टेक्निकल) और साथ ही एसजेवीएन में अतिरिक्त सीएमडी की जिम्मेदारी भी संभाल रहे थे।
पदभार संभालने के साथ ही उन्होंने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि उनका ध्यान जलविद्युत उत्पादन की क्षमता को बढ़ाने, हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने और सतत विकास लक्ष्यों के अनुरूप कार्य करने पर रहेगा। मंत्रालय से हुई उनकी शुरुआती मुलाकातें इसी दिशा में साझेदारी और सहयोग की मजबूत नींव रखने का प्रतीक हैं।

