एनएचपीसी ने अपने मुख्यालय सहित 30 जगहों पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया
दिल्ली।एनएचपीसी लिमिटेड, भारत की अग्रणी जलविद्युत कंपनी द्वारा देश में अपने सभी स्थानों पर बड़े पैमाने पर कोविड टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 13 अप्रैल 2021 तक, एनएचपीसी के 30 स्थानों, जिनमें निगम मुख्यालय, पावर स्टेशन, परियोजनाएं और क्षेत्रीय कार्यालय शामिल हैं, एनएचपीसी कार्मिकों और उनके आश्रितों, सेवानिवृत्त एनएचपीसी कार्मिकों और उनके आश्रितों, सुरक्षा और कान्ट्रैक्ट पर कार्यरत कर्मचारियों सहित कुल 9043 लोगों को कोविड -19 टीके लगाए गए हैं। इनमें से, 6574 लोगों ने पहली खुराक और 2469 ने टीके की दूसरी खुराक प्राप्त की है।
एनएचपीसी ने पहले ही अपने स्थानों पर 52 टीकाकरण शिविर आयोजित किए हैं तथा 34 और टीकाकरण शिविर आयोजित करने की प्रक्रिया में है। शिविरों का आयोजन एनएचपीसी चिकित्सा कार्मिकों द्वारा स्थानीय अस्पतालों और राज्य प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।