कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

नागपुर बनेगा अंतरराष्ट्रीय बिजनेस हब

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में हुआ एमओयू

Amar sandesh दिल्ली/नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड और नागपुर महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एनएमआरडीए) ने मिलकर नागपुर में इंटरनेशनल बिजनेस एंड फाइनेंस सेंटर (IBFC) बनाने के लिए एमओयू साइन किया है।

यह समझौता 08 सितंबर 2025 को हुआ, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर एनबीसीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) के.पी. महादेवास्वामी और एनएमआरडीए के महानगर आयुक्त संजय मीणा, आईएएस ने औपचारिक रूप से दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए।

इस प्रोजेक्ट में कुल 1,710 एकड़ जमीन पर काम होगा। इनमें से 1,000 एकड़ पर बिजनेस डिस्ट्रिक्ट बनाया जाएगा और 710 एकड़ भविष्य के विस्तार के लिए रखा गया है।

नवीन नागपुर को प्लग-एंड-प्ले मॉडल पर विकसित किया जाएगा। इसमें अंडरग्राउंड यूटिलिटी टनल, जिला कूलिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक वेस्ट मैनेजमेंट और ग्रीन टेक्नोलॉजी आधारित इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होंगे।

यह प्रोजेक्ट स्टार्टअप्स, एमएसएमई, आईटी कंपनियों और कॉरपोरेट ऑफिसेज़ को वर्ल्ड-क्लास स्पेस उपलब्ध कराएगा। साथ ही, आवासीय और मिक्स्ड यूज़ डेवलपमेंट भी किए जाएंगे ताकि शहर का शहरी ढांचा और मजबूत हो सकेगे।

एनबीसीसी को इस मेगा प्रोजेक्ट का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट (PMC) नियुक्त किया गया है। योजना अगले 15 सालों में तीन चरणों में पूरी होगी।

इस प्रोजेक्ट को 03 सितंबर 2025 को महाराष्ट्र कैबिनेट की मंजूरी मिली थी। उम्मीद है कि यह मेगा प्रोजेक्ट नागपुर और पूरे विदर्भ में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा, रोजगार के नए अवसर लाएगा और नागरिकों को विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर व जीवन स्तर प्रदान करेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *