मायावती ने आकाश आनंद को सौंपी बिहार चुनाव की कमान, बसपा अकेले उतरेगी मैदान में
Amar sandesh दिल्ली/लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को तेज करते हुए बड़ा फैसला लिया है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने चुनाव की जिम्मेदारी राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, केंद्रीय कोऑर्डिनेटर व राज्यसभा सांसद रामजी गौतम और बिहार स्टेट यूनिट को सौंपी है।
अगले महीने से शुरू होने वाली पार्टी की यात्रा, जनसभाएं और अन्य कार्यक्रम भी आकाश आनंद के नेतृत्व में मायावती के निर्देशों के तहत होंगे।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि बसपा बिहार में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी प्रत्याशियों के चयन और कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया गया है।
मायावती ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कमियों को दूर कर पूरी मजबूती से चुनाव में उतरें। उन्होंने बिहार को तीन जोनों में बांटकर वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी हैं।
बसपा का कहना है कि राज्य की बदलती राजनीति और समीकरणों को देखते हुए पार्टी बेहतर नतीजे लाने के लिए पूरी तरह तैयार है।