दिल्लीराज्यराष्ट्रीयहरियाणा

समाज के वंचित वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए वैश्य समाज से सक्रिय योगदान का आह्वान किया मनहोर लाल ने

नई दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा स्थित जे एम मैरियट होटल में आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन’ के सायंकालीन सत्र में ‘ अभिनंदन समारोह’ को संबोधित करते हुए हरियााणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने समाज के वंचित वर्ग के उत्थान व कल्याण के लिए वैश्य समाज से सक्रिय योगदान का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि  वैश्य समाज ने व्यापार, व्यवसाय व उद्योग को विस्तार देकर देश की अर्थव्यवस्था 
में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

              हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा राज्य में 11   लाख परिवारों की वार्षिक आय 50 हजार रूपए है।प्राथमिक प्रयासों की दिशा में 50 हजार रूपए वार्षिक आय वाले 11 लाख परिवारों में से प्रारंभ मे 01 लाख परिवारों की आय का स्तर  01 लाख 80 हजार रूपये तक किए जाने की ‘मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना’ के अंतर्गत योजना तैयार की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराजा अग्रसेन द्वारा प्रशस्त किए गए मार्ग का अनुसरण करते हुए वैश्य समाज ने सदैव समाज के वंचित वर्ग के उत्थान में अपना योगदान किया है। सरकार भी ‘ सबका साथ- सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास’ के सिद्धांत पर अग्रसर होते हुए विकास को नई दिशाएं दे रही है।
     ‘अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन’ को संबोधित करते हुए हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन द्वारा समाजसेवा का कार्य सेवाभाव से आगे बढाया जा रहा है। जिस प्रकार से किसान वर्ग अन्न उत्पन्न कर सभी का पोषण करता है,उसी प्रकार से वैश्य समाज देश की अर्थव्यवस्था का पोषण करता है।
     ‘अभिनंदन समारोह’ में अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन की ओर से वैश्य समाज के गणमान्यों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का पगडी व शाल से परंपरागत रूप से अभिनंदन किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने नागरिक सेवा परीक्षा उतीर्ण करने वाले वैश्य समाज के विभिन्न युवाओं को सम्मानित किया।अभिनंदन समारोह’ में विधायक श्री नरेंद्र गुप्ता मौजूद रहे। ‘अभिनंदन समारोह’ में सांसद श्री टी जी वंकटेश, अंतरराष्ट्रीय वैश्य फैडरेशन के अध्यक्ष श्री अशोक अग्रवाल, ओमेक्स के चेयरमैन श्री रोहतास गोयल, श्रीश्याम जादू,
रोहतक नगर निगम के मेयर श्री मनमोहन गोयल , श्री जगमोहन गोयल मौजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *