दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आया महावीर इंटरनेशनल संस्था

दिल्ली।महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली द्वारा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के 32 कर्मचारियों तथा कोरोना की वजह से नौकरी गंवा चुके पत्रकारों को राशन किट तथा अन्य राहत सामग्री का वितरण किया गया। महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली की ओर से संस्था के वित्त अध्यक्ष तथा पूर्व भविष्यनिधि आयुक्त वीएन शर्मा ने इस अभियान का नेतृत्व किया।

राष्ट्र टाइम्स के संपादक श्री विजय शंकर चतुर्वेदी तथा प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया की कार्यकारिणी को विशेष तौर पर राहत सामग्री वितरण के लिए आमंत्रित किया गया था। प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया के सर्वश्री शाहिद अब्बास-उपाध्यक्ष, नीरज ठाकुर-कोषाध्यक्ष, संजय सिंह-पूर्व महासचिव, राकेश नेगी-पूर्व कार्यकारिणी सदस्य, जितेंद्र सिंह-पूर्व कार्यालय सचिव के अतिरिक्त समाजसेवी डीएस सजवाण, योगेश भट्ट-पत्रकार, विनोद ढोंढियाल-संपादक अलकनंदा, जेआर नौटियाल-पत्रकार ने भी राशन किटों का वितरण किया। उपरोक्त राशन किट में एक परिवार की दैनिक जरूरतों के हिसाब से एक महीने हेतु आवश्यक सामग्री है। राशन किट के भीतर NBCFDC द्वारा प्रायोजित मास्क, साबुन तथा सैनिटरी पैड्स इत्यादि भी रखे गए हैं।

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के वीएन शर्मा ने बताया कि संस्था अब तक 1.52 लाख भोजन पैकेट्स, 4000 सूखा राशन किट, 40000 मास्क, 30009 सैनिटरी पैड्स,16000 पीने के पानी की बोतलें, साबुन इत्यादि का वितरण पूर्वी दिल्ली के यमुना खादर क्षेत्र, पालम, महावीर एन्क्लेव, महरौली, नेब सराय, हौज़ रानी इलाकों के लोहार, कुम्हार, कूड़ा बीनने वाले, पटरी पर सामान बेचने वाले, सब्जी विक्रेता, रिक्शा चलाने वाले तथा ऐसे लोग जिनका रोज़गार कोरोना की वजह से छिन गया, को वितरित किया गया।

महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली ने कंटेनर कॉर्पोरेशन्स ऑफ़ इंडिया द्वारा प्रायोजित 1000 राशन किटों का वितरण इंदौर की झुग्गी झोंपड़ियों में भी किया।

उपरोक्त राशन किट, भोजन पैकेट्स तथा अन्य राहत सामग्री महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली, वीरा विज़न, Container Corporations of India, NBCFDC, NSFDC, SAFEX द्वारा प्रायोजित किए गए थे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *