दिल्लीमहाराष्ट्र

महाराष्ट्र को मिलेगी पहली महिला उप मुख्यमंत्री सुनेत्रा पवार

राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज लेंगी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

Amar sandesh दिल्ली।मुंबई।महाराष्ट्र की राजनीति में आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज होने जा रहा है। राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी और इसके साथ ही वह राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बनेंगी।

आज शनिवार सुबह सुनेत्रा पवार अपने पुत्र पार्थ पवार के साथ मुंबई पहुंचीं। शपथ से पहले वह दक्षिण मुंबई स्थित अपने दिवंगत पति एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता अजित पवार के आधिकारिक आवास देवगिरी पहुंचीं। दिन में मुंबई में एनसीपी विधानमंडल दल की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें उन्हें दल का नेता चुना जाएगा। इसके पश्चात शपथ ग्रहण की औपचारिक प्रक्रिया संपन्न होगी।

62 वर्षीय सुनेत्रा पवार वर्तमान में महाराष्ट्र विधानमंडल के किसी भी सदन की सदस्य नहीं हैं, लेकिन राज्यसभा सांसद होने के नाते उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। पार्टी नेतृत्व का मानना है कि उनका प्रशासनिक अनुभव, सामाजिक जुड़ाव और संगठनात्मक समझ सरकार को नई मजबूती देगा।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल ने जानकारी दी कि विधानमंडल दल की बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें नेता चुने जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी और गठबंधन दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।

गौरतलब है कि 28 जनवरी को बारामती में हुए विमान हादसे में अजित पवार के निधन के बाद राज्य की राजनीति में तेज़ घटनाक्रम देखने को मिला। इस बीच एनसीपी और शरद पवार के नेतृत्व वाले गुट के संभावित विलय की चर्चाएँ भी सामने आईं, हालांकि एनसीपी (एसपी) और शरद पवार परिवार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि उन्हें महायुति सरकार में शामिल होने के निर्णय की पूर्व जानकारी नहीं थी।

सुनेत्रा पवार का उप मुख्यमंत्री बनना न केवल राजनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि यह महाराष्ट्र में महिला नेतृत्व को एक नई पहचान देने वाला कदम भी माना जा रहा है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *