पत्रकार जगमोहन डांगी युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है-राजीव खत्री
पौडी।गढ़वाल प्रेस क्लब पौड़ी के सदस्यों ने जनपद मुख्यालय पौड़ी से करीब 27 किलोमीटर दूर घंडियाल गांव पहुंचकर क्लब के संरक्षक मंडल के वरिष्ठ सदस्य ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी को सम्मानित किया क्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री ने कहा कि ग्रामीण पत्रिका पत्रकार डांगी युवा पत्रकारों के लिए प्रेरणा स्रोत है जहां वर्तमान समय में हर व्यक्ति शहरों में रहकर सेवाएं देना चाहता है वही जगमोहन डांगी ने पत्रकारिता के लिए ग्रामीण क्षेत्र को चुना डांगी जी सीमित संसाधनों में ग्रामीणों की समस्याओं के लिए संघर्षरत रहते हैं,
और जब तक समस्याओं का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक ग्रामीणों के साथ रहते हैंपौड़ी प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारियों के द्वारा उनके गांव जाकर जन्मदिन धूमधाम मनाया जाने पर ग्रामीण पत्रकार जगमोहन डांगी भावुक हो गए उन्होंने जीवन में कभी नही सोचा था ग्रामीण क्षेत्रों में पत्रकारिता करने वाले की इस तरह सम्मान होगा सभी पत्रकारों उन्हें अंगवस्त्र एवं उपहार भेंट किए स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उनके निवास स्थान पर बधाई देने पहुंचे
प्रेस क्लब पौड़ी के वरिष्ठ संरक्षक गुरुविंदर सिंह नेगी प्रेसक्लब के अध्यक्ष राजीव खत्री वरिष्ठ उपाध्यक्ष जसपाल नेगी राकेश रमण शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य सजंय डबराल,कोटद्वार से शिक्षक आशीष चौहान, दिल्ली से विनोद बछेती जी के प्रतिनिधि दिनेश कण्डारी ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन नरेन्द्र सिंह नेगी,युवा संगठन समिति के अध्यक्ष अजय मोहन नेगी,पूर्व सैनिक संगठन की तरफ से सजंय रावत एवं राजेन्द्र प्रसाद नैथानी, ब्यापार संघ घण्डियाल की तरफ सजंय रावत आदि लोग मौजूद रहे कार्याक्रम का संचालन गड़वाल प्रेस क्लब के अध्य्क्ष राजीव खत्री ने किया