ओएएलपी-IX के अंतर्गत अपतटीय ऊर्जा अन्वेषण को मिली नई गति
Amar sandesh नई दिल्ली।भारत की ऊर्जा खोज और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड के साथ संयुक्त संचालन समझौते (Joint Operating Agreement – JOA) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता गुजरात के अपतटीय क्षेत्र में स्थित जीएस-ओएसएचपी-2022/2 ब्लॉक के लिए किया गया है, जिसे ओपन एक्रिएज लाइसेंसिंग पॉलिसी (OALP) की नौवीं बोली प्रक्रिया (OALP-IX) के तहत आवंटित किया गया था।
इस समझौते के साथ ही उक्त ब्लॉक के संचालन का विधिवत आरंभ हो गया है, जो तीनों कंपनियों के साझा प्रयासों के माध्यम से भारत की ऊर्जा सुरक्षा को नया बल देगा। यह साझेदारी न केवल तकनीकी सहयोग को सशक्त बनाएगी, बल्कि देश के अपतटीय ऊर्जा संसाधनों की खोज और उत्पादन को भी गति प्रदान करेगी।
संयुक्त संचालन समझौते के हस्ताक्षर समारोह में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अविनाश कुमार पाठक, बीपी एक्सप्लोरेशन (अल्फा) लिमिटेड के निदेशक (वित्त) मनोज कुमार, ओएनजीसी के निदेशक (रणनीति एवं कॉरपोरेट कार्य) अरुणांग्शु, निदेशक (अन्वेषण) ओपी सिन्हा तथा प्रमुख – अन्वेषण (संयुक्त उपक्रम परिसंपत्तियाँ एवं व्यवसाय विकास) संजय बवेचा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
यह समझौता सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के बीच सहयोग की एक मिसाल है, जो ऊर्जा क्षेत्र में निवेश, नवाचार और अन्वेषण को बढ़ावा देने में निर्णायक भूमिका निभाएगा। ओएनजीसी अपने साझेदारों के साथ मिलकर भारत को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।