Post Views: 0
डॉ.के सी पांडे
दिल्ली। श्री शारदा पीठ, श्रृंगेरी मठ के पूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य जी श्री श्री विधुशेखर भारती जी महाराज जी ने अपने दिल्ली प्रवास के दौरान, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन (WBF) कर्नाटक राज्य के नव निर्वाचित अध्यक्ष पंडित ए दिलीप कुमार को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया। महाराज जी ने अपने कर कमलों द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा।
शनिवार शाम करीब 7:00 बजे श्री श्री शंकराचार्य जी महाराज जी ने श्री तिरुपति बालाजी मंदिर, उद्यान मार्ग, दिल्ली में भारी संख्या में मौजूद भक्तों को दर्शन भी दिए और अपने दिव्य प्रवचनों से सभी को सन्मार्ग पर चलने का उपदेश दिया और अपना आशीर्वाद बरसाया।
श्री तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रांगण में इस पावन अवसर पर वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिनमें मुख्य रूप से शशिकांत शर्मा (चेयरपर्सन, वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन), सुखबीर शर्मा (वाइस चेयरमैन), के सी पांडेय (राष्ट्रीय अध्यक्ष), श्री श्री पीवीएसएन सिम्हाया जी महाराज, पीठा अध्यक्ष मंत्र राज पीठम तिरुपति, ( पैट्रन वर्ल्ड ब्राह्मण फेडरेशन भारत व इंचार्ज दक्षिण भारत ) , विश्व ब्राह्मण दिल्ली प्रदेश से पंडित के सी भारद्वाज , जनरल सेक्रेटरी दिल्ली प्रदेश , महिला अध्यक्षा दिल्ली पूजा शर्मा , दिल्ली प्रदेश से डॉ श्रीनिवास तिवारी , पंडित रमेश चंद्र शर्मा , पंडित सोमदत्त शर्मा , पंडित दल सिंह अत्री इत्यादि ने भाग लिया!
डॉ कला पांडे व टोरंटो कनाडा से मीनाक्षी पांडेय , बलिन ने सिम्हाया स्वामी व शंकराचार्य जी से आशीर्वाद लिया।
प्रोफेसर अरविंद कुमार दुबे तथा डॉ. के सी पांडेय (अध्यक्ष, मैजिक अकैडमी आफ इंडिया) भी तिरुपति बालाजी मंदिर में आयोजित इस समारोह में शामिल थे।
सभी भक्तों ने सर्वप्रथम श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में भगवान श्री तिरुपति जी के दर्शन किए। तत्पश्चात, उन्होंने श्री श्री शंकराचार्य जी महाराज जी के दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रसाद ग्रहण किया।
Like this:
Like Loading...
Related