भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस की संयुक्त कार्रवाई: समुद्र में 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ बरामद
Amar sandesh नई दिल्ली, 14 अप्रैल 2025:
भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) और गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने 12-13 अप्रैल 2025 की रात एक संयुक्त गुप्त सूचना आधारित अभियान के तहत समुद्र में 300 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए। जब्त किए गए मादक पदार्थों की अनुमानित कीमत लगभग 1,800 करोड़ रुपये आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में यह मादक पदार्थ मेथामफेटामाइन (Methamphetamine) होने की आशंका जताई जा रही है।
Advt https://www.e-vanih.com/
यह सफल अभियान अंतर-संस्थानिक समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण रहा, जहां गुजरात एटीएस से प्राप्त पुष्ट सूचना के आधार पर, पश्चिमी समुद्री क्षेत्र में तैनात भारतीय तटरक्षक बल का एक जहाज, जो उत्तर महाराष्ट्र/दक्षिण गुजरात क्षेत्र में बहु-दायित्वीय गश्त पर था, को निर्देशित कर संभावित मादक पदार्थों की समुद्री तस्करी को अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) के निकट रोका गया।
सूचना के आधार पर तटरक्षक जहाज ने अंधेरी रात में एक संदिग्ध नाव की पहचान की। तटरक्षक बल की उपस्थिति का आभास होते ही, नाव पर सवार तस्करों ने समुद्र में ही मादक पदार्थ फेंक दिए और सीमा की ओर भागने लगे।
तटरक्षक बल की सतर्क टीम ने तुरंत अपनी समुद्री नाव (sea boat) पानी में उतारी और फेंके गए पदार्थों की खोज में जुट गई, जबकि जहाज ने संदिग्ध नाव का पीछा करना शुरू किया। लेकिन संदिग्ध नाव और जहाज के बीच की प्रारंभिक दूरी तथा निकट स्थित अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा रेखा (IMBL) की वजह से तस्कर नाव को पकड़ा नहीं जा सका और वह सीमा पार कर गई।
हालांकि, कठिन रात के हालात के बावजूद तटरक्षक बल की टीम ने समुद्र में फेंके गए काफी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद कर लिए हैं। बरामद की गई खेप को पोरबंदर लाया गया है, जहां आगे की जांच की जाएगी।
Advt https://www.e-vanih.com/
यह उल्लेखनीय है कि भारतीय तटरक्षक बल और गुजरात एटीएस की यह संयुक्त कार्यवाही हाल के वर्षों में 13वीं सफल अभियान है, जो दोनों एजेंसियों के बीच उत्कृष्ट तालमेल और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्धता को दर्शाता है।