Amar sandesh नई दिल्ली।एसजेवीएन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) भूपेंद्र गुप्ता ने जानकारी दी कि आज नई दिल्ली में नेपाल के 14 सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल एसजेवीएन प्रबंधन से मिला। इस अवसर पर भारत-नेपाल ऊर्जा सहयोग को मजबूत बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई।
बैठक के दौरान नेपाल में एसजेवीएन की चल रही परियोजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुति दी गई। इसमें परियोजनाओं की प्रगति, सामने आ रही प्रमुख चुनौतियां और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि नेपाल के सांसदों ने भरोसा दिलाया है कि वे अपने संसद में जलविद्युत परियोजनाओं से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे, ताकि इनके समाधान के लिए व्यवहारिक रास्ते निकाले जा सकें। उन्होंने इस सहयोग को दोनों देशों के ऊर्जा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण करार दिया।
इस मौके पर निदेशक एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा ने एसजेवीएन की ओर से सांसदों का स्वागत किया और उनसे विचार-विमर्श किया। नेपाल के सांसदों का यह प्रतिनिधिमंडल इन दिनों भारत के दौरे पर है, जिसके तहत वे ऊर्जा एवं अवसंरचना क्षेत्र की परियोजनाओं को नजदीक से देख रहे हैं।