उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

भारत बंद मोदी सरकार को चेतावनी, वापिस ले किसान विरोधी कानून-जसवीर राणा

कोटद्धार : आज किसान आंदोलन के समर्थन भारत बंद बुलाया गया था। जो कि सफल रहा और कोटद्धार कागेस कार्यकर्ताओं इस भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया साथ ही कई कार्यकर्ता इस आंदोलन मे झंडा चौक पर एकत्रित होकर किसानों के समर्थन में नारे लगाए और भारत सरकार सरकार मुर्दाबाद के साथ-साथ सरकार से को जताया कि शीघ्र यह तीनों कानून वापस लेकर किसानों की मांग मानी जाए यह आंदोलन वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता व पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में किया गया।

इस मोके पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा ने व कई कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भारत बंद का पूर्ण समर्थन किया, और इस बंद में शामिल भी रहे। श्री राना ने कहा कि यह किसानों का भारत बंद मोदी सरकार को चेतावनी है,की वो तुरंत तीनों किसान विरोधी कानून वापिस ले और किसानों की सभी जायज मांगो को तुरंत माने।

उन्होंने कहा कि यह भारत में दुर्भाग्य ही है कि अन्न खाने वाले आज अन्नदाता कि बात नहीं सुन रहे और उन पर लाठी डंडे पानी फेंक रहे हैं।

इसके उपरांत तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को तीनोँ काले कानून वापस लेने की मांग की गई ।

इस अवसर पर जसबीर राणा के अतिरिक्त युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव प्रवेश रावत,कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र भट्ट,महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद डबराल,अतुल नेगी,विक्रम राणा,वी दिनेश शर्मा,पार्षद विपिन डोबरियाल,सहित बडी संख्या में कांग्रेसी मोजूद रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *