खारी बावली में शराब ठेका खोले जाने के विरूद्ध किराना कमेटी, दिल्ली एवं अन्य संस्थाओं का अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ
दिल्ली। थोक व्यापार मंड़ी खारी बावली में श्री खाटू श्याम मन्दिर के बगल मे शराब का ठेका खोले जाने के विरोध में किराना कमेटी दिल्ली के सानिध्य में ठेका स्थल के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रारम्भ किया। धरने मे चांदनी चौक व्यापार परिषद एवं चांदनी चौक नागरिक मंच के पदाधिकारियों के आलावा क्षेत्र के भाजपा नेता भी सम्मिलित हुऐ।
धरने में सम्मलित होने वालों में प्रमुख थे सर्वश्री प्रेम अरोड़ा, प्रकाश बाराठी, रवि कप्तान, प्रवीण शंकर कपूर, अजय भारद्वाज, धर्मवीर शर्मा, सुरेश मित्तल, ललित गुप्ता, विजय गुप्ता, हरिवंश शर्मा, सत्येन्द्र चौहान, श्रीमति गीता चौहान आदि।
किराना कमेटी पदाधिकारियों ने कहा की इस भीड़ भाड़ वाली मंड़ी के बीच यह ठेका खुलवा कर दिल्ली सरकार ने इस व्यापारिक क्षेत्र की सुरक्षा को खतरे में डाला है। अब यहाँ असमाजिक अवांछित लोगों का आना जाना रहेगा और व्यापारियों में भय का वातावरण बन गया है। कमेटी के अध्यक्ष *श्री प्रेम अरोड़ा* ने कहा हमारा धरना ठेके का लाइसेंस रद्द होने तक जारी रहेगा और हम शीघ्र क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री श्री इमरान हुसैन से मिल कर विरोध दर्ज करायेंगे।
चांदनी चौक नागरिक मंच के सचिव एवं दिल्ली भाजपा प्रवक्ता *श्री प्रवीण शंकर कपूर* ने कहा की हमने मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल को विरोध पत्र लिखकर ठेका बंद करने की माँग की है। यह ठेका श्री खाटू श्याम बाबा मन्दिर के बगल में खुलवा कर दिल्ली सरकार ने अपनी संवेदनहीनता का परिचय दिया है।
*भाजपा नेताओं* श्री अजय भारद्वाज, श्री धर्मवीर शर्मा एवं पार्षद श्री रवि कप्तान ने व्यापरियों को आश्वस्त किया की स्थानीय भाजपा संगठन उन्हे पूरा सहयोग देगा और अगर शीघ्र यह ठेका बंद नही हुआ तो *वह इस ठेके पर जनता ताला ठोकेंगे।*