कारोबारगोवादिल्लीराष्ट्रीय

भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के समापन समारोह में एचपीसीएल सम्मानित, ‘ऑयल मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025’ से

गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के समापन समारोह में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के हाथों सम्मान

Amar sandesh दिल्ली/गोवा।हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) के लिए यह एक गौरवपूर्ण अवसर रहा जब कंपनी को एफआईपीआई ऑयल मार्केटिंग कंपनी ऑफ द ईयर अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारत ऊर्जा सप्ताह (India Energy Week) 2026 के समापन समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया।

यह सम्मान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के सचिव डॉ. नीरज मित्तल द्वारा, ओएनजीसी के चेयरमैन एवं सीईओ अरुण कुमार सिंह और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (IOCL) के चेयरमैन अरविंदर सिंह साहनी की गरिमामयी उपस्थिति में प्रदान किया गया।

एचपीसीएल की ओर से यह पुरस्कार चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक विकास कौशल ने निदेशक मार्केटिंग,अमित गर्ग तथा कार्यकारी निदेशक एमआरए एंड पी एवं बीडी संजय कुमार के साथ प्राप्त किया।

यह सम्मान एचपीसीएल के उत्कृष्ट परिचालन प्रदर्शन, ग्राहक-केंद्रित डिजिटल पहलों तथा सतत और भविष्य-उन्मुख ऊर्जा समाधानों को आगे बढ़ाने की कंपनी की निरंतर प्रतिबद्धता को मान्यता प्रदान करता है।

एचपीसीएल ने नवाचार, तकनीक और टिकाऊ ऊर्जा समाधानों के माध्यम से न केवल ऊर्जा क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है, बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं प्रदान करते हुए देश की ऊर्जा सुरक्षा और आत्मनिर्भरता में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के समापन समारोह के अवसर पर प्रदान किया गया यह सम्मान एचपीसीएल की उस यात्रा को रेखांकित करता है, जिसमें कंपनी स्वच्छ, विश्वसनीय और भविष्य के लिए तैयार ऊर्जा समाधान उपलब्ध कराने की दिशा में निरंतर अग्रसर है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *