उत्तर प्रदेशगोवादिल्लीराष्ट्रीय

हाइड्रोजन से हरित भारत की ओर: इंडिया एनर्जी वीक 2026 में ऑयल इंडिया के हाइड्रोजन ज़ोन का भव्य उद्घाटन, हरदीप सिंह पुरी ने किया उद्घाटन

इंडिया एनर्जी वीक 2026 में हाइड्रोजन ज़ोन का उद्घाटन, भारत के लो-कार्बन ऊर्जा भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

दिल्ली/गोवा। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने आज गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2026 के उद्घाटन समारोह के पश्चात हाइड्रोजन ज़ोन का भव्य उद्घाटन किया। इस विशेष ज़ोन की मेजबानी ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा की गई है, जो भारत के स्वच्छ, सुरक्षित और लो-कार्बन ऊर्जा भविष्य को आकार देने वाली अत्याधुनिक हाइड्रोजन तकनीकों और समाधानों को प्रदर्शित करता है।हाइड्रोजन ज़ोन में हाइड्रोजन के उत्पादन, भंडारण और उपयोग से जुड़ी नवीनतम वैश्विक तकनीकों और नवाचारों को एक ही मंच पर प्रस्तुत किया गया है। यह ज़ोन आगंतुकों को यह समझने का व्यापक अवसर प्रदान करता है कि किस प्रकार हाइड्रोजन ऊर्जा वैश्विक स्तर पर स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण को गति दे रही है।
क्यूरेटेड प्रदर्शनों और उद्योग जगत की सक्रिय भागीदारी के माध्यम से यह ज़ोन उन कठिन-से-डीकार्बनाइज़ क्षेत्रोंजैसे रिफाइनिंग, उर्वरक, इस्पात और मोबिलिटीमें हाइड्रोजन की भूमिका को रेखांकित करता है, जहां कार्बन उत्सर्जन में कमी एक बड़ी चुनौती है। साथ ही, यह भारत को उभरते वैश्विक हाइड्रोजन बाजार में एक प्रतिस्पर्धी और भरोसेमंद भागीदार के रूप में स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश देता है।
हाइड्रोजन ज़ोन, इंडिया एनर्जी वीक 2026 के अंतर्गत बनाए गए 11 रणनीतिक थीमैटिक ज़ोन्स का हिस्सा है। ये ज़ोन्स नीति-निर्माताओं, उद्योग प्रमुखों, निवेशकों और प्रौद्योगिकी प्रदाताओं को समाधान, बिज़नेस मॉडल और साझेदारियों पर सीधे संवाद और सहयोग का अवसर प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर पेट्रोलियम क्षेत्र की कई प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शीर्ष नेतृत्व की गरिमामयी उपस्थिति रही। इनमें ओएनजीसी के सीएमडी श्री अरुण सिंह, इंडियन ऑयल के सीएमडी श्री अरविंद सिंह साहनी, ऑयल इंडिया के सीएमडी डॉ. रंजीत रथ सहित विभिन्न कंपनियों के अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी तथा फॉर्म मीडिया के अनेक सहयोगी उपस्थित रहे।
इंडिया एनर्जी वीक 2026 में देश-विदेश से 75,000 से अधिक ऊर्जा पेशेवर, 700 से अधिक कंपनियाँ और 120 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इस आयोजन के थीमैटिक ज़ोन्स में हाइड्रोजन, नवीकरणीय ऊर्जा, डिजिटलाइजेशन एवं एआई, बायोफ्यूल्स, एलएनजी इकोसिस्टम, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, पेट्रोकेमिकल्स, मेक इन इंडिया और इंडिया नेट-ज़ीरो ज़ोन जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।
हाइड्रोजन ज़ोन के माध्यम से इंडिया एनर्जी वीक एक बार फिर यह सिद्ध करता है कि यह ऐसा वैश्विक मंच है जहां तकनीक, नीति और साझेदारी एक साथ मिलकर भारत और दुनिया के लिए सुरक्षित, किफायती और टिकाऊ ऊर्जा समाधान तैयार करती हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *