लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं और पोर्टलों को मिलेगा नीतिगत सहयोग, मुख्यमंत्री तक पहुंचेगी पत्रकारों की आवाज
Amar chand नई दिल्ली।उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट एवं मीडिया कोऑर्डिनेटर मदन मोहन सती के नेतृत्व में आज दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में उत्तराखंड मूल के प्रवासी पत्रकारों की एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं और ऑनलाइन पोर्टलों को मजबूत करने के लिए सरकारी सहयोग और नीतिगत समर्थन पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में उपस्थित पत्रकारों और पब्लिशरों ने अपनी राय रखते हुए कहा कि छोटे और सीमित संसाधनों वाले समाचार पत्र-पत्रिकाओं को सरकार से आर्थिक सहायता, विज्ञापन नीति में प्राथमिकता और अन्य नीतिगत मदद मिलनी चाहिए।
पत्रकारों ने यह भी सुझाव दिया कि जब भी मुख्यमंत्री दिल्ली आएं, तो यहां कार्यरत उत्तराखंड मूल के पत्रकारों — जो अखबार, पत्रिकाएं या डिजिटल पोर्टल चला रहे हैं — के साथ एक विशेष बैठक आयोजित की जाए, ताकि उत्तराखंड के विकास से जुड़े विषयों पर संवाद हो सके और मीडिया को भी नीतिगत सहयोग मिल सके।
सरकारी स्तर पर पहल का आश्वासन
मीडिया सलाहकार समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों की सभी बातें शीघ्र मुख्यमंत्री और सरकार के संज्ञान में लाई जाएंगी और जो भी कदम नीति के अंतर्गत संभव होंगे, उन पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में पत्रकार सुनील नेगी, व्योमेश जुगराण,अमर चंद्र , विनोद ढोंडियाल,श्रीमती सुषमा जुगराण ध्यानी, , महेंद्र बोरा, सत्येंद्र सिंह रावत, नीरज जोशी, , सी बी टम्टा, उषा नेगी, किशोर चंद थपलियाल, हरीश रावत, योगेंद्र सिंह बिष्ट, सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।
सभी ने अपनी समस्याएं और सुझाव साझा किए तथा लघु समाचार पत्र-पत्रिकाओं को सशक्त बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की।