सभा दिल्ली द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
Amar chand नई दिल्ली।दिल्ली की ऐतिहासिक एवं सौ वर्षीय गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.), दिल्ली गढ़वाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइयां रोड, नई दिल्ली् सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजीकृत), दिल्ली अपने शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समाज सेवा की भावना को आगे बढ़ाते हुए एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करने जा रही है। यह शिविर रविवार, 03 अगस्त 2025 को प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक गढ़वाल भवन, वीर चंद्र सिंह गढ़वाली चौक, पंचकुइयां रोड, नई दिल्ली में आयोजित होगा।
गढ़वाल हितैषिणी सभा ने दिल्ली-एनसीआर के पर्वतीय समाज सहित सभी नागरिकों से इस शिविर का लाभ लेने का आग्रह किया है। सभा का मानना है कि स्वास्थ्य हर नागरिक का मूल अधिकार है, और समाज में हर तबके तक इसकी पहुँच सुनिश्चित करना ही सच्ची सेवा है।यह स्वास्थ्य शिविर सर्वोदय डायग्नोस्टिक्स एवं एनआरसीएच इमेजिंग सेंटर के तकनीकी सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, वहीं सिंह क्लासेस, पहाड़गंज का भी इस आयोजन में विशेष योगदान है।
सभा के महासचिव डॉ. पवन मैठाणी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शिविर सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि गढ़वाली समाज की उस सेवा परंपरा का विस्तार है जो बीते 100 वर्षों से दिल्ली जैसे महानगर में पर्वतीय मूल के नागरिकों को एकजुट करने और उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने में संलग्न है।
इस शिविर में नागरिकों को हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, टोटल कोलेस्ट्रॉल, बीपी, वजन और दांतों की जांच जैसी मूलभूत स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह निःशुल्क उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त, विशेषज्ञ जांचों जैसे HbA1C, थायरॉयड प्रोफाइल एवं लिपिड प्रोफाइल की सुविधा सीजीएचएस/एनडीएचएससी पैनल के तहत रियायती दर पर दी जाएगी।
गढ़वाल हितैषिणी सभा न केवल पर्वतीय सांस्कृतिक विरासत की संवाहक रही है, बल्कि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक एकता जैसे क्षेत्रों में भी निरंतर योगदान करती आ रही है। यह संस्था वर्ष 1923 में स्थापित हुई थी और तब से लेकर आज तक राजधानी दिल्ली में उत्तराखंडी समाज की आवाज बनी हुई है। इस शताब्दी वर्ष में संस्था ने जन-कल्याण के कई आयोजन निर्धारित किए हैं, जिनमें यह स्वास्थ्य शिविर एक महत्वपूर्ण पहल है।
सभा के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत ने बताया कि सभा का उद्देश्य सिर्फ पर्वतीय समाज तक सीमित नहीं, बल्कि दिल्ली की उस सामाजिक समरसता को मजबूत करना है जो देश की आत्मा को जोड़ती है। ऐसे आयोजनों से संस्था स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूकता फैलाकर दिल्लीवासियों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
सभा ने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे 03 अगस्त 2025, रविवार को समय पर गढ़वाल भवन पहुंचकर इस शिविर का लाभ उठाएं।