शहीद सूरज नेगी के घर पहुंचकर भावुक हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत – याद आया अपने घर का ऐसा ही हादसा
Amar sandesh कोटद्वार (लालपुर)। भारतीय सेना की गोरखा रेजिमेंट में सेवारत और वर्तमान में 14 राष्ट्रीय रायफल में जम्मू-कश्मीर के बारामूला सेक्टर में तैनात कोटद्वार लालपुर निवासी सूरज सिंह नेगी, के पुत्र प्रेम सिंह नेगी, जो सीमा पर दुश्मनों से मुठभेड़ के दौरान देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हो गए।
शहीद के घर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड हरीश रावत अपने पुत्र आनंद रावत के साथ बेहद भावुक हो उठे। शहीद के परिजनों से मिलकर उन्होंने गहरा दुःख व्यक्त किया और परिवार को ढाढ़स बंधाया। इस दौरान श्री रावत ने कहा कि “सूरज जैसे वीर सपूतों के बलिदान से ही भारत का सिर हमेशा ऊंचा रहता है। मुझे यह क्षण अपने जीवन की उस पीड़ा की याद दिला गया, जब मेरे अपने घर में भी ऐसा ही हादसा हुआ था।”
पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी, राज्य मंत्री जसबीर राणा, गीता नेगी, संजय मित्तल सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। पूरा लालपुर क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है, हर आंख नम है, हर दिल गर्व से भरा है।