विकास की पंचधारा जन-जन तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास किया है : नरेन्द्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरापुट (ओडिशा) में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित किया और देश को बदनाम करने, देश को नीचा दिखाने और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जम कर प्रहार किया। साथ ही, ओडिशा के विकास को नजरंदाज करने वाली प्रदेश की बीजद सरकार पर भी हमला बोला। प्रधानमंत्री ने सर्वप्रथम ओडिशा में धान की हजारों पारंपरिक किस्मों को सफलतापूर्वक संरक्षित करने वाली और इस वर्ष पद्मश्री से सम्मानित सुश्री कमला पुजारी जी का अभिवादन करते हुए कहा कि आप जैसे कामगार ही भारत के नए संस्कार की पहचान हैं।
श्री मोदी ने कहा कि मैं इस बार पूरे देश के भ्रमण पर देश के लोगों का आभार जताने निकला हूं। अगर यह आशीर्वाद ना मिलता तो मैं ये सारे काम कैसे कर पाता। उन्होंने कहा कि ये आपलोगों का आशीर्वाद ही है कि ओडिशा में गरीब परिवारों को 8 लाख पक्के घर दे पाया, उज्ज्वला योजना के माध्यम से यहाँ के 40 लाख घरों में धुंए से मुक्ति दिलाने के लिए गैस चूल्हा पहुंचाया जा सका, 3 हजार गाँवों में अँधेरा मिटा के बिजली पहुँचाया गया और 24 लाख घरों में मुफ्त बिजली कनेक्शन पहुंचाया जा सका। मेरी 5 साल की सरकार की सफलता का कोई असल हकदार है तो आप सब हैं। उन्होंने कहा कि 2014 में मैं जब यहां आया था तो मैंने कहा था कि आपकी सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ूंगा। मैंने हमेशा कोशिश की कि आपकी सेवा में मेरी ओर से कोई कमी ना रह जाए। विरोधियों के वार के आगे आपने मुझे जो सुरक्षा दी है, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि आप लोगों तक विकास की पंचधारा पहुंचे यानि बच्चों को पढाई, बुजुर्गों को दवाई, युवाओं को कमाई, किसानों को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसके लिए मैंने पूरा प्रयास किया है। आदिवासी कल्याण से जुड़े बजट में भी करीब 30 फीसदी की बढ़ोतरी की गयी है। बीते 5 वर्षों में वन उपज पर जो समर्थन मूल्य सरकार देती है उसे तीन बार बढाया गया है।5 वर्ष पूर्व 10 वन उपजों पर ही न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता था जो अब बढ़कर 50 वन उपज हो चुका है। श्री मोदी ने कहा कि दो दिन पहले ओडिशा ऐतिहासिक उपलब्धि का साक्षी बना है। भारत अब अंतरिक्ष में भी चौकीदारी करने में सक्षम है। यह नए भारत की ताकत है, जिस पर पूरे देश को गर्व है। जिनको भारत की यह उपलब्धि छोटी नजर आती है, उनकी कथनी-करनी भी पूरा देश देख रहा है। 60 सालों तक गरीबों के साथ गद्दारी करने वाले लोग बौखलाहट में सेना, वैज्ञानिकों और नौजवानों का अपमान कर रहे हैं, जिन्हें सबक सिखाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने विरोधी दलों को निशाने पर लेते हुए कहा कि एक ओर पाकिस्तान लाशें गिनने में लगा हुआ है और ये लोग सबूत मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदान के समय याद रखिएगा कि आपको आतंक के ठिकानों में घुसकर मारने वाली सरकार चाहिए या घबराकर सिर झुकाकर बैठी रहने वाली सरकार? आपको तय करना है कि आपको कड़े और समय पर निर्णय करने वाली सरकार चाहिए या नारे लगाने वाली कमजोर व मजबूर सरकार चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि 2019 का चुनाव सिर्फ एक सांसद और विधायक का चुनाव नहीं है। ये चुनाव केंद्र और राज्य में विकास का डबल इंजन लगाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकारों के चुनाव का समय है। ये आने वाले 5 वर्षों में नए ओडिशा और नए भारत के निर्माण का चुनाव है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश की बीजद सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या चिटफंड में घोटाला करने वाले, गरीबों की पाई-पाई अपनी तिजोरी में भरने वाले क्या ओडिशा को मजबूत बना पायेंगे? क्या आदिवासियों की सम्पदा-संसाधन पर खनन माफियाओं को बढ़ावा देने वाले क्या ओडिशा का भला कर पायेंगे? जिनके राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं है, बेटियों पर अत्याचार करने वालों को सजा देने पर जो नाकाम रहे हैं, क्या ऐसे लोग ओडिशा को सुरक्षित और मजबूत बना पायेंगे क्या? उन्होंने कहा कि ओडिशा में महिला सुरक्षा एक बड़ा चिंता का विषय है। राज्य सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में पूरी तरह नाकाम रही है।
बीते सात दशकों में जिन्होंने यहां सरकारें चलाई हैं, उन्होंने ओडिशा को गरीबी और भुखमरी के अलावा कुछ भी नहीं दिया? गरीबों और आदिवासियों के नाम पर योजनाएं बनती हैं लेकिन बिचौलिए और दलाल उसका फायदा लूट ले जाते हैं, और असली लाभार्थी हाथ मलता रह जाता है, यही इनकी योजनाओं का हाल रहा है।कोरापुट में तो ऐसी घटनाएं भी देश ने देखी हैं कि इलाज के तो मिला ही नहीं बल्कि मृत्यु के बाद भी अपमानित होना पड़ा है।
श्री मोदी ने कहा कि आपका ये चौकीदार ऐसी व्यवस्थाओं को बदलने के लिए दिन-रात काम कर रहा है।हमारी सरकार देशभर की बड़ी पंचायतों में अस्पताल खोलने पर काम कर रही है। देशभर में डेढ़ लाख वेलनेस सेंटर बनाए जा रहे हैं। गांव-गांव में बच्चों और प्रसूता माताओं को टीके लगाने का काम हमने तेज किया है और यह प्रयास सारे देश में हो रहा है लेकिन ओडिशा में हमारे इन प्रयासों का लाभ नहीं मिल पा रहा है क्योंकि यहाँ मेरे साथ कंधे से कन्धा मिलकर चलने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं है।यहां की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के लाभ से भी अभी तक ओडिशा की जनता को दूर रखा है जबकि इस योजना के लागू होने के बाद इतने कम समय अब तक 17 लाख गरीबों का इलाज हो चुका है।ओडिशा की बीजत सरकार ने जो खेल राज्य की जनता के स्वास्थ्य के साथ किया, वही खेल ये किसानों के साथ भी कर रहे है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत देश के जिन 12 करोड़ किसानों को हम सीधी मदद बैंक खाते में दे रहे हैं उनमें से एक भी ओडिशा का किसान नहीं है, क्योंकि यहां की सरकार किसानों के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई है।इन्होने राज्य के लाभार्थी किसानों की सूची समय पर केंद्र सरकार को सौंपी ही नहीं। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में बीजेपी और एनडीए की सरकार है, वहां भरपूर विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपके इस चौकीदार ने आदिवासियों के लिए एक और नई व्यवस्था की शुरुआत की है, यहां से जो खनिज निकलता है उसका एक हिस्सा यहां के विकास में लगाना सुनिश्चित किया है। डिस्ट्रिक्ट मिनरल्स फंड में ओडिशा को लगभग साढ़े 6 हजार करोड़ रुपये मिले हैं, लेकिन यहां की सरकार सिर्फ 1 हज़ार करोड़ रुपए ही खर्च कर पाई है। क्या ऐसी सरकार जो आपके पैसे को तिजोरी में बंद करके बैठ गई है, उसे जाना चाहिए या नहीं? प्रधानमंत्री ने कहा कि ओडिशा का विकास तब संभव है जब यहां का आदिवासी, यहां का किसान, यहां का नौजवान आगे बढ़ेगा। जब यहां और केंद्र में, दोनों ही जगहों पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी, ओडिशा तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगाविरोधियों के वार के आगे आपने मुझे जो सुरक्षा दी है, उसके लिए मैं आपका आभारी हूं। कोरापुट पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ऑर्गैनिक फार्मिंग को बढ़ावा देकर पद्म पुरस्कार से सम्मानित होने वाली कमला पुजारी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘माँ कमला को पद्म पुरस्कार मिलने पर कोरापुट और ओडिशा के आदिवासी और जनजातीय परिवारों को अनेक बधाई देता हूँ। माँ कमला ने मंच पर आकर मुझे आशीर्वाद दिया है। माँ कमला का आशीर्वाद जब कमल को मिल जाए तो कौन उसे जीत से रोक सकता है।