पीडब्ल्यूडी विभाग की उदासीनता की वजह से परेशानियां झेलने के लिए मजबूर हैं शकरपुर वार्ड के निवासी –अशोक शर्मा
दिल्ली।लक्ष्मी नगर विधानसभा के शकरपुर वार्ड में पीडब्ल्यूडी विभाग की लापरवाही की वजह से क्षेत्र के निवासी जटिल समस्याओं के साथ ही गंदगी झेलने के लिए मजबूर हो रहे हैं।
कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के महासचिव अशोक शर्मा का कहना है कि मदर डेयरी रोड आरओबी 36 के दोनों तरफ स्कूल ब्लाक तथा उपाध्याय ब्लाक के नालों की गाद को निकले दो हफ्ते से ज्यादा समय बीत चुका है। किन्तु यह गाद उठाई नहीं गई है जिसकी वजह से इस गाद की सुखी मिटटी धूल बनकर क्षेत्र की हवा को दूषित कर रही है। साथ ही इस गाद की वजह से मक्खी मच्छर का प्रकोप भी क्षेत्र में काफी बढ़ गया है।
गणेश चौक के नजदीक साउथ गणेश नगर के सामने पुराने पटपड़ गंज रोड पर मदर डेयरी रोड के गेट नंबर 2 के नजदीक नाला रुका होने की वजह से नाले का गंदा पानी सड़क पर भरा रहता है जिसकी वजह से लगभग पूरी सड़क डूबी पड़ी है।
चेयरमैन श्री पवन मैनी तथा महासचिव अशोक शर्मा ने स्थानीय विधायक श्री अभय वर्मा , मुख्यमंत्री तथा उपराज्यपाल को शिकायत दर्ज करा दी है।