शकरपुर मेन मार्किट में नाले का निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों के लिए परेशानियों का कारण बन चूका ह-अशोक शर्मा
पूर्वी दिल्ली ।शकरपुर मेन मार्किट में नाले केनिर्माण में देरी से दुकानदार परेशान शकरपुर मेन मार्किट में नाले का निर्माण कार्य स्थानीय निवासियों के लिए परेशानियों का कारण बन चूका है। एक तो इसे बनते हुए सवा साल से अधिक हो चुका है दूसरे इसके निर्माण में अनियमितताएं भी बरती जा रही है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानवाधिकार विभाग के चीफ मिडिया कोऑर्डिनेटर अशोक शर्मा का कहना है कि मदर डेयरी रोड आरओबी 36 से प्रारम्भ होने वाली सड़क का शरू में ही नाले को तोड़े हुई ५ दिन का समय बीत चुका है किन्तु अभी तक यहां से मलवा तथा गाद को हटाया नहीं गया है।

पिछले 5 दिन से तोड़े हुए नाले के सामने के दुकानदार अपनी दूकान तक नहीं खोल पाए हैं। टुटा हुआ नाला पानी से लबालब भरा हुआ है। जोकि कभी भी किसी नाले से लगते हुए घर के निवासी या स्थानीय निवासी के लिए बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। पानी की निकासी के बगैर नाले का निर्माण कार्य कैसे होगा यह तो प्रशासन या ईश्वर ही बता सकते हैं। एक तरह से अँधेरे में तीर चलाने वाला कार्य किया जा रहा है।

