दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

देश के संसाधनों पर पहला अधिकार देश के नागरिकों का है :जगत प्रकाश नड्डा

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने झारखंड में चंदनकियारी (बोकारो) के चंडीपुर फुटबॉल मैदान में आयोजित विशाल जन-सभा को संबोधित किया और केंद्र एवं राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रदेश की जनता से राज्य के विकास एवं भलाई के लिए एक बार पुनः पूर्ण बहुमत की भाजपा सरकार के गठन का आह्वान किया।श्री नड्डा ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतवर्ष की कार्यसंस्कृति और छवि को बदलकर इसे एक सशक्त, सुदृढ़, सुरक्षित और भ्रष्टाचार-मुक्त राष्ट्र के रूप में प्रतिष्ठित किया है। इसी तरह मुख्यमंत्री रघुबर दास के नेतृत्व में झारखंड की छवि बदल रही है। झारखंड में पहले सत्ता के लिए ‘आया राम, गया राम’ की संस्कृति आम बात हो गई थी, भ्रष्टाचार चरम सीमा तक पहुँच गया था, वही झारखंड आज भारतीय जनता पार्टी सरकार के नेतृत्व में विकास का पर्याय बन गई है।  अमेरिका में ‘हाउडी मोदी’ और संयुक्त राष्ट्र संघ के कार्यक्रमों में भारत की प्रभावी भूमिका की चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि गत दिनों हमने अमेरिका की धरती पर ऐसा नजारा देखा कि विश्व के तमाम बड़े नेता हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने और उन्हें सुनने को आतुर दिखे वहीं विश्व का कोई भी देश पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं दिखा। यह ‘न्यू इंडिया’ है। ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री का जो स्वागत हुआ, वह विश्व के कई देशों और राष्ट्राध्यक्षों के लिए अकल्पनीय था। खुद अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप इससे अभिभूत दिखे। उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को एकजुट किया है। संयुक्त राष्ट्र संघ के केवल 17 मिनट के उद्बोधन से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विश्व समुदाय को काफी कुछ संदेश दे गए लेकिन इमरान खान एक घंटे के भाषण से भी किसी देश को अपने साथ नहीं ला पाए। यह है ‘न्यू इंडिया’। श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार ने 2014 से आज तक जितने भी फैसले लिए हैं, वे सभी देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, युवा एवं महिलाओं के कल्याण के लिए ही हैं। आज देश के किसानों को प्रतिवर्ष 6000 रुपये की कृषि सहायता मिल रही है, किसानों, छोटे व्यापारियों और मजदूरों के लिए 60 साल की उम्र के बाद मासिक पेंशन की व्यवस्था हुई है, माताओं-बहनों को लकड़ी के चूल्हे के धुएं से मुक्ति मिली है, खुले में शौच के अपमान से मुक्ति मिली है, गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक के मुफ्त स्वास्थ्य बीमा की शुरुआत हुई है और अब सरकार की सब्सिडी भी सही लाभार्थियों तक पहुंचनी शुरू हुई है। आज स्वच्छ भारत मिशन दुनिया को रास्ता दिखाने वाला अभियान साबित हो रहा है और इसके लिए हमारे प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  को ग्लोबल गोलकीपर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में धारा 370 और 35 (A) की समाप्ति से अलगाववाद और आतंकवाद का खात्मा होगा और विकास के नए द्वार खुलेंगे। पहले पंचायतों के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिया गया पैसा सीधे जम्मू-कश्मीर के तीन राजनीतिक घरानों में पहुँच जाता था, अब यह सीधे वहां के रहने वाले लोगों के विकास और उनकी भलाई के काम आयेगा। अब जम्मू-कश्मीर में रहने वाले सभी आदिवासी, ओबीसी एवं अन्य समाज के लोगों को चुनाव लड़ने और वोट डालने का अधिकार होगा। देश में ‘सही को सही और गलत को गलत’ करने की ताकत होनी चाहिए और धारा 370 को ख़त्म कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह कर दिखाया, केन्द्रीय गृह मंत्री और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमित शाह की कुशल रणनीति ने संभव कर दिखाया। श्री नड्डा ने कहा कि जिस तरह हमने जम्मू-कश्मीर में अलगाववाद और आतंकवाद पर नकेल कसा है, उसी तरह अब हम देश से अवैध घुसपैठियों का भी सफाया करेंगे। पश्चिम बंगाल में भी अवैध घुसपैठिये देश की सीमित संसाधनों और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए ख़तरा बनते जा रहे हैं। मैं झारखंड की जनता से आग्रह करना चाहता हूँ कि आप भारतीय जनता पार्टी को मजबूत कीजिए, हम देश में एक भी घुसपैठिये को रहने नहीं देंगे। हमारे गृह मंत्री अमित शाह  ने स्पष्ट कर दिया है कि देश से हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन एवं अपनी संस्कृति और इज्जत की रक्षा के लिए देश में रह रहे किसी भी शरणार्थियों को पलायन नहीं करने देंगे लेकिन एक भी अवैध घुसपैठिये को रहने नहीं देंगे, यह हमारा स्पष्ट मत है। यह देश है, धर्मशाला नहीं। हमारा स्पष्ट मानना है कि देश की संसाधनों पर पहला अधिकार देश के नागरिकों का है। चंदनकियारी में विकास कार्यक्रमों की चर्चा करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि चंदनकियारी में 1970 से एक बैराज का काम लटका हुआ था जिसे 150 करोड़ रुपये की लागत से जल्द ही पूरा कर जनता की सेवा में समर्पित किया जाएगा। चंदनकियारी में 65 गाँवों में बिजली नहीं थी, आज यहाँ पांच सब-स्टेशन हैं और सब्ग्रिड बन रहे हैं। पहले यहाँ बोकारो से बिजली लाना पड़ता था, अब यहाँ से बिजली की आपूर्ति दूसरे जगह की जायेगी। श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश से जाति, पाति और तुष्टीकरण की राजनीति का अंत हुआ है और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर विकासवाद की नई कार्यसंस्कृति स्थापित हुई है। आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमें सबका साथ भी मिल रहा है, सबका विकास भी हो रहा है और सबका विश्वास भी मिल रहा है। विपक्ष की हालत पर तो बोलना ही क्या, वह तो पूरा का पूरा भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है, उसके जितने भी बड़े नेता हैं, वे या तो जेल में हैं या बेल पर। जिन्होंने 70 सालों तक देश को लूटा, अब देश उनसे हिसाब मांग रहा है। उन्होंने राज्य की जनता से आग्रह करते हुए कहा कि पार्टी के लिए नहीं, देश के लिए और पार्टी के लिए नहीं, प्रदेश के लिए भारतीय जनता पार्टी को वोट दें और 65 से अधिक सीटों पर विजयी बनाते हुए एक बार पुनः झारखंड में भाजपा सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करें।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *