Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली।मुंबई।सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंकिंग सेवाओं को और अधिक आधुनिक, ग्राहक-केंद्रित एवं सुविधाजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुंबई के टारडियो क्षेत्र में अपनी पहली ‘मॉडल ब्रांच’ का शुभारंभ किया। इस विशेष अवसर पर बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कल्याण कुमार ने शाखा का विधिवत उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में बैंक के कार्यकारी निदेशक महेंद्र डोहारे, मुंबई मेट्रो जोनल कार्यालय के जोनल हेड अश्वनी ढींगरा तथा मुंबई मेट्रो क्षेत्रीय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रमुख प्रणव कपूर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर शाखा के अधिकारी, कर्मचारीगण एवं बैंक के सम्मानित ग्राहक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मॉडल ब्रांच को आधुनिक बैंकिंग ढांचे, डिजिटल सुविधाओं और बेहतर ग्राहक अनुभव को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है, जिससे ग्राहकों को तेज़, पारदर्शी और सहज सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
बैंक प्रबंधन ने बताया कि यह मॉडल ब्रांच सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की नवाचार और सेवा उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। भविष्य में ऐसे और प्रयासों के माध्यम से बैंक अपने ग्राहकों को उन्नत बैंकिंग अनुभव प्रदान करता रहेगा।
Like this:
Like Loading...
Related