वही खरीदें जिसमें हिंदुस्तान का पसीना हो’: पीएम मोदी ने 75वें जन्मदिन पर देशवासियों को स्वदेशी अपनाने का आह्वान किया
गरीबों की सेवा जीवन का उद्देश्य, 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए – पीएम मोदी
Amar sandesh दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 75वें जन्मदिन पर मध्य प्रदेश के धार जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा मेरा जीवन का उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि पिछले 11 वर्षों के निरंतर परिश्रम और समर्पण का नतीजा है कि आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आ चुके हैं और समाज में नया आत्मविश्वास पैदा हुआ है।
धार जिले के भैंसोला गांव में प्रधानमंत्री ने पीएम मित्र पार्क की आधारशिला रखी और प्रदेश की जनता को कई नई योजनाओं की सौगात दी। अपने करीब 40 मिनट के भाषण में पीएम मोदी ने स्वदेशी, विकास, स्वास्थ्य, गरीबी, आतंकवाद और पाकिस्तान जैसे मुद्दों पर जोरदार संदेश दिया।
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आह्वान किया कि जो भी वे खरीदें, वह देश में बना होना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो खरीदें उसमें हिंदुस्तान का पसीना और मिट्टी की खुशबू होनी चाहिए। गर्व से कहो – ये स्वदेशी है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है और इसका रास्ता आत्मनिर्भर भारत से होकर जाएगा।
भाषण की शुरुआत पीएम मोदी ने भगवान विश्वकर्मा जयंती पर नमन कर की। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि “ये नया भारत किसी धमकी से नहीं डरता और घर में घुसकर मारता है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए बताया कि आतंकियों के ठिकाने पूरी तरह नष्ट कर दिए गए हैं। पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तानी आतंकी खुद रो-रोकर अपनी हालत बयान कर रहे हैं।
सभा में मौजूद हजारों लोगों ने “स्वदेशी अपनाओ” और “भारत माता की जय” के नारे लगाए। प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट किया कि देश की ताकत गरीब, किसान, मजदूर और युवा हैं और यही ताकत भारत को 2047 तक विश्वशक्ति बनाएगी।