कारोबारदिल्लीमहाराष्ट्रराष्ट्रीय

BPCL को PNGRB के 19वें स्थापना दिवस पर उत्कृष्टता पुरस्कार, स्वच्छ ऊर्जा के प्रति प्रतिबद्धता को मिला राष्ट्रीय सम्मान 

Amar sandesh नई दिल्ली,। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) के लिए आज गर्व का क्षण रहा, जब उसे पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (PNGRB) के 19वें स्थापना दिवस समारोह में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “Excellence Awards” से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा प्रदान किए गए।

दिल्ली स्थित इंटरनेशनल अंबेडकर भवन में आयोजित इस भव्य समारोह में देशभर के तेल एवं गैस क्षेत्र से जुड़े प्रमुख संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिन्होंने ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, सुरक्षा और सतत विकास के क्षेत्र में अपनी उपलब्धियाँ साझा कीं।

यह सम्मान BPCL को City Gas Distribution (CGD) क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए मिला है जो BPCL की परिवर्तनकारी विकास योजना ‘Project Aspire’ का एक प्रमुख फोकस क्षेत्र है। यह परियोजना न केवल कंपनी की भावी वृद्धि का आधार है, बल्कि भारत को एक स्वच्छ, सतत और गैस-आधारित अर्थव्यवस्था की दिशा में अग्रसर करने की प्रतिबद्धता को भी सशक्त करती है।

इस अवसर पर संजय खन्ना, निदेशक (रिफाइनरीज) एवं कार्यकारी अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार), ने कंपनी की ओर से पुरस्कार ग्रहण किया। उनके साथ शुभंकर सेन, निदेशक (मार्केटिंग), और श्री राहुल तंडन, व्यवसाय प्रमुख (गैस), भी उपस्थित रहे।

BPCL को दो प्रमुख श्रेणियों में सम्मानित किया गया

Overall Best Performance in CGD (Round 9 onwards) के लिए बरगढ़, देबगढ़ एवं संबलपुर जिलों के भौगोलिक क्षेत्र हेतु।

Leader in Customer Care and Service Delivery (Round 1 to 8) के लिए — रूपनगर जिले हेतु।

यह पुरस्कार BPCL के उस अटूट संकल्प को रेखांकित करता है जिसके तहत कंपनी भारत के दूरस्थ क्षेत्रों तक प्राकृतिक गैस जैसी स्वच्छ और हरित ऊर्जा की पहुँच को निरंतर बढ़ा रही है। यह सम्मान न केवल BPCL की परिचालन उत्कृष्टता का प्रतीक है, बल्कि उसकी उस दृष्टि का भी प्रमाण है जो भारत को ऊर्जा-सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल भविष्य की ओर अग्रसर कर रही है।

BPCL का यह गौरवपूर्ण क्षण देश के ऊर्जा क्षेत्र में एक नई प्रेरणा का संचार करता है — “स्वच्छ ऊर्जा, सशक्त भारत।”

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *