दिल्लीराष्ट्रीय

भाजपा सांसद कार्यशाला: आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री, जीएसटी सुधारों पर मिला सम्मान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिखाई सादगी, भाजपा सांसदों की तरह पीछे की सीट पर बैठे

Amar sandesh नई दिल्ली। संसद परिसर में आयोजित भाजपा सांसदों की दो दिवसीय कार्यशाला उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों और संगठनात्मक मार्गदर्शन को लेकर चर्चा का केंद्र बनी। इस कार्यशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम कार्यकर्ता की तरह सबसे पीछे की पंक्ति में बैठे दिखे, जिसने सभी का ध्यान खींचा।

कार्यशाला के दौरान जीएसटी सुधारों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का अभिनंदन किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री की तस्वीर साझा करते हुए लिखा – “एनडीए सांसदों की कार्यशाला में आखिरी पंक्ति में बैठे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यही भाजपा की ताकत है, यहां हर कोई पहले कार्यकर्ता है फिर पदाधिकारी।”

सूत्रों के अनुसार, कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जीएसटी सुधारों पर धन्यवाद प्रस्ताव रखा, जिसे सांसदों ने समर्थन के साथ पारित किया। माना जा रहा है कि इन सुधारों से आम जनता पर कर का बोझ कम होगा और अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी। पार्टी को उम्मीद है कि इस कदम से आगामी बिहार चुनावों में उन्हें मजबूत समर्थन मिलेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *