भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी जिस से जुड़े लोग सेवा कार्यों के लिए जाने जाते है-रमेश बिधूड़ी
दिल्ली, 4 अगस्त। लोधी एस्टेट में आयोजित एक कार्यक्रम में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता व सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के एनजीओ, आरडब्लूए तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों को कोरोना संकट के दौरान किए गए सेवा कार्यों के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम का आयोजन निगम पार्षद श्री दीपक जैन ने किया था। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्री विक्रम बिधूड़ी सहित एनजीओ, आरडब्लूए तथा धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स के रूप में एनजीओ, आरडब्लूए तथा धार्मिक संगठनों ने निस्वार्थ रूप से सेवा कार्यों में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया है वह अविस्मरणीय और अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण उत्पन्न हुए इस संकट के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों ने दिल्ली के गरीब जरूरतमंद लोगों की सेवा कर एक अनुपम उदाहरण पेश किया है। संकट के समय लोग घरों से नहीं निकल रहे थे लेकिन सामाजिक संगठनों और कार्यकर्ताओं ने उन तक हर संभव मदद पहुंचाई और जरूरत के सभी सामान मुहैया करवाए। सेवा ही संगठन है के मंत्र को भाजपा कार्यकर्ताओं ने चरितार्थ किया और इस संकट से उबरने में सभी की मदद की। कई चुनौतियां आईं लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमें उन चुनौतियों को अवसर में बदलने का रास्ता मिला।
श्री गुप्ता ने कहा कि मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं हो सकता है। लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने दिल्ली के लोगों को कोरोना संकट कि इस लड़ाई के बीच में ही छोड़ दिया था। दिल्ली सरकार और उनके मंत्री के बयानों के कारण दिल्ली के लोगों में भय व्याप्त था लेकिन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने दिल्ली की स्वास्थ्य �व्यवस्था में सुधार कर लोगों को सुरक्षित करने का बीड़ा उठाया। परिणाम स्वरूप आज दिल्ली में कोरोना कि एक्टिव मामले 10,000 से भी कम है और रिकवरी रेट में भी रिकॉर्ड वृद्धि आई है।
श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि समाज से जुड़े मुद्दों को लेकर सामाजिक एवं धार्मिक संगठन निरंतर काम करते रहते हैं और कोरोना संकट के समय इन संगठनों ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं सेवा के इस महायज्ञ के सहभागी बने। उन्होंने कहा राजनीतिक व्यक्तियों को लेकर लोगों के यह विचार होते कि वह सिर्फ राजनीति करते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी जिस से जुड़े लोग सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इसका उदाहरण पूरी दिल्ली ने भी कोरोना संकट के समय में देखा और सराहा भी।