बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था उत्तराखंड के लोक गायकी के क्षेत्र मे बाल प्रतिभाओ को देगा मंच
बद्री केदार सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था उत्तराखंड के ग्रामीण इलाकों में लोक गायकी प्रतिभाओ को एकमंच पर ला कर उनकी कला को जन जन तक पहुचाने का प्रयास कर रही है। संस्था के महासचिव उमेश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के लोककला प्रतिभाओ जिनकी कला गांव में ही सिमट कर रह जाती है उन्हें एक मंच के माध्यम से नाम व सम्मान दिलाने का प्रयास कर रही है। संस्था के महा सचिव उमेश रावत ने बताया कि 10 से 18 साल के ऐसे बच्चे जिनमें गायकी का हुनर है और वे उत्तराखंड के गांव में रहते हैं एवं आगे बढ़ने का उनके पास कोई साधन नहीं है तो वे अपनी बोली में गाना गाते हुए एक वीडियो संस्था को भेजें । उनके मुताबिक आपकी वीडियो 21 अक्टूबर से पहले संस्था के पास पहुंच जानी चाहिए। इस मौके पर उमेश रावत ने कहा कि चुने गए बच्चों के बीच एक प्रतियोगिता दिल्ली में कराई जाएगी जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 21000 रुपये द्वितीय स्थान प्राप्त को 11000 रुपये व तृतीय स्थान वाले को 5100 रुपये व बाकी सभी प्रतिभागियों को 2100 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। आप अपनी वीडियो व्हाट्सअप्प द्वारा संस्था के पदाधिकारियों को पहुंचा सकते हैं।