बाबा रामदेव ने एकल के प्रयासों को प्रशंसा करते हुए कहा कि एकल के माध्यम से विश्व में सबसे बड़ी सेवा की जा रही है
नई दिल्ली।एकल भारत लोक शिक्षा परिषद संस्था द्वारा एकल के राम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टर कुमार विश्वास ने भगवान राम और राज्य को प्रकृति से जोड़ते हुए बहुत सुंदर प्रस्तुति पेश की । जिसमें बाबा रामदेव मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर कहा कि भगवान राम आज के समय में प्रासंगिक है
भगवान राम की आज के संदर्भ में प्रसंगकिता पर बोलते हुए बाबा राम देव ने कहा कि राम आदिवासी के भी है और वनवासी , ब्राहमण दलित वैश्य और दलित शूद्र सभी भारत वासी ही विश्व वासी भी है । उनका जीवन मूल्य शाश्वत है उनकी मर्यादाएं शाश्वत है। उनका पिता धर्म शास्वत है राष्ट्र धर्म उनका पिता धर्म राज धर्म, स्त्री धर्म वो सनातन है एकल के द्वारा जो पुरुषार्थ और प्रयास हो रहा है अंतिम व्यक्ति को उठाने का अप्रतिम और सराहनीय प्रयास है। इस सेवा में पूरे विश्व के लोग एकल के माध्यम से अपना छोटा छोटा योगदान देकर एकल देश के अंतिम व्यक्ति को उठाने की कोशिश कर रहा है।इस मौके पर बाबा रामदेव ने एकल के प्रयासों को प्रशंसा करते हुए कहा कि एकल के माध्यम से विश्व में सबसे बड़ी सेवा की जा रही है जो अविस्मरणीय है।
एकल के राम कार्यक्रम में में अपनी प्रस्तुति से पूर्व बोलते हुए डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा कि एकल विश्वास का वैश्विक प्रतिनिधि है करोनाकाल के बाद एकल के साथ अपना पहला कार्यक्रम भगवान राम पर प्रस्तुत करने पर एकल की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर कुमार विश्वास ने कहा कि एक आज एकल को जनमानस में आस्था और विश्वास का प्रतिनिधि के रूप में जाना जाता है एकल के अथाह प्रयास से लाखों बच्चों को नई दिशा दिखाई है । कुमार विश्वास ने कहा कि करोना काल ने हमें सिखाया कि हमारे जीवन में प्रकृति कितनी बड़ी देन है विश्व के बड़े से बड़े देश बड़े से बड़ा शासक को अपनी शक्ति पर गुमान था कोई कहता था मेरे बस दस हजार किलमीटर तक हमला करने की मिसाइल है लेकिन करोना ने सब महा शक्तिओ की मिसाइल को फेल कर दिया लेकिन इस आपदा काल में प्रकृति ने हमारी मदद की और अयोध्या एक प्रकृति है रामराज्य प्रकृति से जुड़ा काल है इसलिए हमे हमेशा अपनी प्रकृति से जुड़ाव रखना चाहिए । कुमार विश्वास अपनी स्वर में शिक्षा में भगवान राम की प्रासंगिकता, उनके कुशल प्रबंधन कौशल और राम राज्य, राम की प्रासंगिकता से जुड़े कुछ तथ्यों को आम लोगों के सामने रखा । कुमार विश्वास बताया कि आज के समय में भगवान की बात करना क्यों जरूरी है और कैसे उन्हें हम अपने जीवन मे उतार सकते है।
जैसा कि आप जानते एकल के राम और
एकल अभियान देश में अग्रणी सामाजिक संगठन के रूप में करोड़ों गरीब ग्रामवासियों के शैक्षणिक एवं सामाजिक सशाक्तिकरण के लिए काम कर रही है। जिसमें एक गांव, एक शिक्षक, एक विद्यालय के कल्पना पर इसे संचालित किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 1988 में झारखंड में 60 विद्यालयों के साथ कि गई थी। आज एक लाख से अधिक विद्यालयों के साथ जुड़कर एकल समाज के पिछड़े इलाकों और ग्रामीण भारत में शिक्षा की अलख जगा रहा है। 28 लाख से ज्यादा बच्चें इसके साथ वर्तमान में जुड़े हुये है। एकल भारत अभियान देश के ग्रामीण क्षेत्रो को मजबूत बनाने के लिए दिन रात काम कर रहा है और विभिन्न कार्यक्रम के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को एकल से जोड़ने के लिए ऐसे कार्यक्रम किए जाते हैं क्योंकि ग्रामीण इलाकों और गरीब बच्चों के पास भी पढ़ाई और जीवन स्तर सुधारने के लिए पहल होनी चाहिए। एकल ने 1988 में झारखंड से अपनी यात्रा शुरू की । आज एक लाख से ज्यादा देश के ग्रामीण आंचल में स्कूल है और जिसमे तीस लाख से बच्चे हर साल एकल के विद्यालय में पढ़ रहे है।ये देश की अग्रणी संस्था है जो एक स्कूल एक शिक्षक का अभियान चलाती है और वन वासी और ग्रामीण बच्चों को शिक्षित करती है।