कारोबार

एलआईसी बोर्ड में नई सरकारी नामित निदेशक के रूप में आईएएस अधिकारी सुश्री शालिनी पंडित की नियुक्ति

Amar sandesh दिल्ली।भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सूचित किया है कि केंद्र सरकार ने 3 दिसंबर 2025 की अधिसूचना के माध्यम से सुश्री शालिनी पंडित, आईएएस, को निगम के बोर्ड में नई सरकारी नामित निदेशक के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी एलआईसी द्वारा 5 दिसंबर 2025 को बीएसई और एनएसई को प्रेषित की गई। सुश्री पंडित की नियुक्ति डॉ. प्रशांत कुमार गोयल के स्थान पर की गई है। यह बदलाव भारतीय जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 की धारा 4(2)(d) के तहत प्रभावी किया गया है।

सुश्री पंडित, ओडिशा कैडर की आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएँ विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उनकी नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है और आगे के आदेशों तक अथवा उनके सेवानिवृत्ति तक, जो भी पहले हो, जारी रहेगी। एलआईसी को यह अधिसूचना 5 दिसंबर 2025 को प्राप्त हुई।

एलआईसी ने पुष्टि की है कि इस नियुक्ति के साथ ही डॉ. प्रशांत कुमार गोयल 3 दिसंबर 2025 से सरकारी नामित निदेशक पद से मुक्त हो गए हैं। निगम ने संबंधित सूचना और दस्तावेज अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी सार्वजनिक कर दिए हैं।

एक्सचेंजों को भेजे गए विस्तृत प्रकटीकरण में एलआईसी ने सुश्री पंडित के व्यापक प्रशासनिक अनुभव का उल्लेख किया है। केंद्र सरकार में वर्तमान जिम्मेदारी से पूर्व उन्होंने ओडिशा सरकार में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है।

सुश्री पंडित ने मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में स्नातक तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान, देहरादून से वन्यजीव विज्ञान में एम.एससी. की उपाधि प्राप्त की है। एलआईसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि उनका निगम के बोर्ड के किसी अन्य सदस्य से कोई संबंध नहीं है।

यह परिवर्तन सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के विनियम 30 के तहत निगम की नियामकीय प्रकटीकरण आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *