Post Views: 0
दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड मूल निवासियों की सशक्त आवाज है अमर संदेश
सी एम पपनै
नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर की सुविख्यात सामाजिक संस्था गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा गढ़वाल भवन में आयोजित भव्य स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर समाज, संस्कृति, जनहित तथा निष्पक्ष पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। इस क्रम में विगत दो दशकों के कालखंड जनपक्षीय पत्रकारिता के माध्यम से उत्तराखंड समाज की आवाज को सशक्त रूप से उठाने वाले अमर संदेश मीडिया ग्रुप मुख्य संपादक अमरचंद को प्रतिष्ठित ‘गढ़-गौरव वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सम्मान–2025’ से सम्मानित किया गया।
गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा आयोजन के इस अवसर पर सम्मान प्राप्त अमरचंद के कृतित्व और व्यक्तित्व पर सारगर्भित प्रकाश डालते हुए व्यक्त किया गया, अमर संदेश मीडिया ग्रुप विगत अनेकों वर्षों से दिल्ली एनसीआर सहित देश-विदेश में प्रवासरत उत्तराखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक एवं राजनीतिक गतिविधियों से जुड़ी संस्थाओं की खबरों को प्रमुखता से प्रकाशित करता आ रहा है। अमरचंद द्वारा संचालित मीडिया ग्रुप मीडिया के विभिन्न माध्यमों से निरंतर जन की आवाज को बुलंद करने और समाज व सरकार के बीच सेतु की भूमिका निभाता आ रहा है।
पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्तराखंड की सशक्त आवाज सम्मानित संपादक अमरचंद मूल रूप से जिला पौड़ी गढ़वाल (उत्तराखंड) के ब्लॉक रिखणीखाल, ग्राम कुमाल्डी, पट्टी पैना के निवासी हैं। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव के विद्यालय से तथा उच्च शिक्षा कोटद्वार से प्राप्त की। रोजगार की तलाश में दिल्ली आने के बाद उन्होंने पत्रकारिता को अपना माध्यम बनाकर समाज सेवा का मार्ग चुना।
दिल्ली में प्रवासरत अमरचंद द्वारा लघु समाचार पत्र से पत्रकारिता की शुरुआत की गई। विधिवत जर्नलिज्म की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 2004 में अमरचंद द्वारा ‘अमर संदेश’ समाचार पत्र का प्रकाशन एवं संपादन आरंभ किया गया। उक्त निरंतर प्रकाशित समाचार पत्र वर्तमान में कई राज्यों की सरकारों के सूचना विभागों से मान्यता प्राप्त है। अमर संदेश समाचार पत्र द्वारा विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड के प्रवासी समाज द्वारा गठित संस्थाओं की जन सरोकारों से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से प्रकाशित करने का कार्य किया गया है। अमर चंद द्वारा संचालित अमर संदेश मीडिया ग्रुप द्वारा समय-समय पर देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर सेमिनार, सामाजिक विमर्श एवं जनजागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता रहा है।
अमर संदेश मीडिया ग्रुप मुख्य संपादक अमर चंद को मिला प्रतिष्ठित सम्मान समाज और पत्रकारिता दोनों का सम्मान कहा जा सकता है।
सम्मान समारोह के इस अवसर पर गढ़वाल हितैषिणी सभा महासचिव पवन कुमार मैठानी द्वारा कहा गया, अमर संदेश मीडिया ग्रुप मुख्य संपादक अमरचंद को मिला यह सम्मान केवल एक व्यक्ति का नहीं बल्कि निष्पक्ष, निर्भीक और समाजोन्मुख पत्रकारिता का सम्मान है।
सम्मान ग्रहण करते हुए अमरचंद द्वारा कहा गया,“पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज, सरकार और आम जनता के बीच संवाद स्थापित करना है। अमर संदेश मीडिया ग्रुप उक्त उद्देश्यों के साथ निडरता से निरंतर कार्य करता रहेगा।”
आयोजित भव्य समारोह के इस अवसर पर अंचल के 43 अन्य विभूतियों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में निरंतर विशिष्ठ योगदान देने हेतु सम्मानित किया गया।
्
Like this:
Like Loading...
Related