सभी विभाग आपस में तालमेल स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें—–अजय भट्ट
नैनीताल। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने नैनीताल जिले में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।, इस मौके पर विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर कुछ अधिकारी सही जानकारी नहीं दे पाये, जिसको लेकर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अधिकारी जनप्रतिनिधियों को बायपास ना करें।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि करीब चार दर्जन विभाग ऐसे हैं, जिनमें केंद्र सरकार के द्वारा एक बड़ा बजट आ रहा है, और यह जानना जरूरी है कि बैठक में जो दिशा निर्देश विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों को दिए गए थे, उन निर्देशों पर अधिकारियों ने कितना काम किया।
लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सिंचाई विभाग में कितना काम हुआ है और कितना काम बाकी होना है, इस पर अधिकारियों की जवाबदेही तय कर दी गई है।इस बैठक के मौके परकेंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने यह भी कहा कि सभी विभाग आपस में तालमेल स्थापित कर योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करें। जिससे प्रदेश की आम जनता की दिक्कत दूर हो सके।ओर सभी योजनाओं की सही जानकारी जनप्रतिनिधियों को विभाग द्वारा मिल सके।