उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ कोटद्धार कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास किया

कोटद्वार।देश में बढती बेरोजगारी के खिलाफ तथा सार्वजानिक सन्स्थावोँ को निजि हाथोँ में सौंपने के खिलाफ कांग्रेस द्वारा जुलूस प्रदर्शन कर अपना विरोध प्रकट किया ।
देश के कई हिस्सों में केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेसियों ने मोमबत्ती जलाकर थाली बजाकर घंटी बजाकर उनको जगाने का प्रयास किया, और युवाओं को रोजगार देने की बात करी और देश की गिरती अर्थव्यवस्था पर भी सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करी इसी के मद्देनजर पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में हिन्दू पंचायती धर्मशाला कोटद्धार से प्रदर्शन प्रारंभ हो कर बद्रीनाथ मार्ग होते हुए तहसील परिसर पहुँचे,जूलूस में केन्द्र राज्य सरकार रोजगार दो वरना गद्दी छोड दो,बेरोजगारौं को रोजगार दो,आदि नारे लगा रहे थे ।
तहसील परिसर पहुँच कर प्रदर्शनकरियौं द्वारा जोरदार नारे लगाते हुए,उपजिलाधिकरी की अनुपस्थिती में नाजिर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया,ज्ञापन में देश व प्रदेश में रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति करने,सरकारी संस्थाओं व विभागों का निजीकरण रोकने की मांग की है ।

इस झुलूस प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री जसवीर राणा,दिलबर प्रताप सिंह,प्रवेश रावत,तेजपाल पटवाल,देवेन्द्र भट्ट,आशुतोष कण्डवाल,अनुज भट्ट,रजनीश रावत,विक्रम राणा,अतुल नेगी,योगेन्द्र सिंह,शुभम भूषण,सौरभ पाण्डेय,भाष्कर,बीरेन्द रावत,सन्ध्या,शिखा,पंकज सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे और सभी ने एक सुर में केंद्र सरकार और राज्य सरकार पर युवाओं के साथ खिलवाड़ ना करे युवाओं को रोजगार न देने का घोर विरोध किया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *