कारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

बीमा पॉलिसीधारकों को जीएसटी छूट का लाभ मिलना चाहिए – एम. नागराजू

 

Amar sandesh नई दिल्ली। वित्तीय सेवाएं विभाग के सचिव श्री एम. नागराजू ने कहा है कि “बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी में की गई छूट का लाभ मौजूदा और संभावित पॉलिसीधारकों तक पूरी तरह पहुँचना चाहिए।” वे आज राजधानी दिल्ली में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे, जिसमें वित्तीय सेवाएं विभाग, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के वरिष्ठ अधिकारी, सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियों के अध्यक्ष–प्रबंध निदेशक, प्रमुख निजी बीमा कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जीवन बीमा परिषद एवं साधारण बीमा परिषद के अधिकारी शामिल हुए। यह बैठक 3 सितम्बर 2025 को जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में लिए गए उस निर्णय के अनुपालन में बुलाई गई थी, जिसके तहत सभी व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी में छूट दी गई है।

श्री नागराजू ने बीमा कंपनियों को यह सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय प्रयास करने को कहा कि इस कर छूट का सीधा फायदा आम जनता को मिले। उन्होंने कहा कि यह कदम बीमा को और अधिक किफायती व सुलभ बनाएगा और देशभर में बीमा कवरेज बढ़ाने में मदद करेगा। सचिव ने बीमा कंपनियों से इस सुधार का व्यापक प्रचार करने और संपर्क अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छूट से बीमा क्षेत्र में वित्तीय सुरक्षा को मजबूती मिलेगी और समाज के हर वर्ग तक बीमा की पहुँच बढ़ेगी।

इस अवसर पर आईआरडीएआई के पूर्णकालिक सदस्य (आजीवन) स्वामीनाथन एस. अय्यर, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के सीईओ एवं एमडी आर. दोरईस्वामी, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी की अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक सुश्री गिरिजा सुब्रमण्यन, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ श्री तरुण चुघ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस सहित अन्य बीमा कंपनियों के वरिष्ठ प्रतिनिधि,व मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और निदेशक वित्त मंत्रालय मंदाकिनी बलोधी मौजूद रहीं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *