दिल्लीराज्यस्वास्थ्य

सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय की मांग को लेकर कोटद्वार की जनता तथा मेरे द्वारा जो प्रयास किया जा रहा था वो आज पूर्ण हो गया है: डा.हरक सिह

दिल्ली स्थित 178 वें कर्मचारी राज्य बीमा अधिवेशन के अवसर पर  केन्द्रीय श्रम मंत्री  संतोष गंगवार  की अध्यक्षता में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में केबिनेट मंत्री डा.हरक सिह रावत ने प्रतिभाग किया। इस मौके डा.रावत ने कहा की आप सभी यह बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि कोटद्वार में 300 बेड की क्षमता वाले सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय  (मेडिकल काॅलेज) की मांग को लेकर कोटद्वार की जनता तथा मेरे द्वारा जो प्रयास किया जा रहा था वो आज पूर्ण हो गया है।  उन्होंने कहा की क्षेत्र  के लोगो के आर्शीवाद से उक्त बैठक में सर्वसम्मति से केंद्रीय श्रम मंत्री  द्वारा कोटद्वार में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय खोले जाने की अनुमति प्रदान कर दी गयी है। निश्चित रूप से कोटद्वार में इस सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सालय (मेडिकल काॅलेज) के निर्माण से हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर तथा देहरादून ही नही बल्कि गढवाल और कुमाऊ के पर्वतीय क्षेत्रों में कार्य करने वाले लगभग 30 लाख कर्मचारियों को भी मेडिकल कालेज की चिकित्सा सुविधा का लाभ सुगमता से मिल पायेगा।  इस अवसर पर डा.रावत ने कहा की कोटद्वार में सुपर स्पेशलिटी चिकित्सालय (मेडिकल काॅलेज) खोले जाने की अनुमति प्रदान किये जाने पर मैं उत्तराखण्ड की समस्त जनता तथा अपनी ओर से केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *