Amar sandesh दिल्ली।भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और क्षेत्रीय संपर्क को बढ़ावा देने के उद्देश्य से फिरोजपुर (पंजाब) और नांदेड (महाराष्ट्र) के बीच एक नई साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या 14621/14622) शुरू की है। यह नई ट्रेन सेवा दो प्रमुख राज्यों पंजाब और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के लिए बड़ी राहत साबित होगी।
ट्रेन संख्या 14622 (फिरोजपुर कैंट–नांदेड एक्सप्रेस) हर शुक्रवार दोपहर 1:25 बजे फिरोजपुर कैंट स्टेशन से रवाना होगी और रविवार तड़के 3:30 बजे नांदेड पहुंचेगी।
ट्रेन संख्या 14621 (नांदेड–फिरोजपुर कैंट एक्सप्रेस) हर रविवार सुबह 11:50 बजे नांदेड से प्रस्थान करेगी और मंगलवार सुबह 4:40 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी।
्यह ट्रेन यात्रा के दौरान 11 प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी:
इस ट्रेन की कुल यात्रा अवधि लगभग 38 घंटे की होगी, जो छह राज्यों — पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र — से होकर गुजरेगी। ट्रेन में पंजाब और हरियाणा में दो-दो स्टॉपेज हैं।
इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे, जिसमें शामिल हैं।9 एसी डिब्बे,7 स्लीपर डिब्बे,4 जनरल श्रेणी के डिब्बे
अन्य आवश्यक कोच सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी।
भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फिरोजपुर से नांदेड के बीच यात्री संख्या काफी अधिक है और इस रूट पर एक अतिरिक्त ट्रेन की लंबे समय से मांग की जा रही थी। इस ट्रेन के शुरू होने से धार्मिक, सामाजिक और व्यवसायिक यात्रियों को बड़ा लाभ मिलेगा। यह सेवा रेलवे के ‘कनेक्ट इंडिया’ विजन की दिशा में एक