वी एस एस एस का 5 वा अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन 13-15 जनवरी को हयात रिजेन्सी में आयोजित किया जाएगा
विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा पांचवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आगामी 13, 14 व 15 जनवरी 2023 को हयात रिजेन्सी गुरूग्राम (एनसीआर) में किया गया है। इस सम्मेलन में सिन्धी भाषा,सिन्धी संस्कृति,सिन्धी बोली,सिन्धी कला व अन्य क्षेत्रों में ख्याति प्राप्त महानुभावों,सिन्धी समाज के संतों, राजनेताओं, गणमान्यजनों द्वारा विचार-विमर्ष किया जाएगा।
सिन्धी समाज में फैल रही सामाजिक कुरीतियों पर रोकथाम लगाने के साथ जरूरतमंद सिन्धी परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए भी योजनाएं बनाई जाएंगी।सम्मेलन के अंतरर्राष्ट्रीय चेयरमैन डॉ.राजू मनवानी ने बताया इस अन्तर्राष्ट्रीय आयोजन में अमेरिका,दुबई,कनाडा, ब्रिटेन,सिंगापुर,नेपाल व अन्य देशों के साथ हिन्दुस्तान के सभी राज्यों से सिन्धीजन इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दिल्ली (एनसीआर) पहुंच रहे हैं। कन्वेंशन चेयरमैन लखमीचंद मकरानी ने बताया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथिओम बिरला (स्पीकर लोकसभा)व सांसद शंकर लालवानी, राज्यसभा सदस्य महेश जेठमलानी, सांसद डॉ.हर्षवर्धन,सांसद मनोज तिवारी व अमृता फडनवीस जी पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढाएँगे।
इसकार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम जाजू, राजकुमार भाटिया (पूर्व अध्यक्ष अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद), संघ परिवार से सिद्धार्थन जी,पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता भी कार्यक्रम की शिरकत करेगे। इस संदर्भ मे संस्था के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत वातवानी ने बताया प्रसिद्ध बालीवुड गायक सोनू निगम, फिल्म अभिनेत्री परिनिती चोपड़ा के साथ सिंधी समाज के लगभग 40 प्रसिद्ध गायक अपनी प्रस्तुतियॉं देंगे।