हैड ऑफ ग्रुप कंज्यूमर विनय कुमार ने किसानों को दी सौलर पैनल लगवाने की विस्तार से जानकारी
टाटा पावर डीडीएल
दिल्ली।कंझावला गाँव में आज चौधरी जगदीश डबास की अध्यक्षता में महापंचायत का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में टाटा पावर डीडीएल के हैड ऑफ ग्रुप, स्पेशल कंज्यूमर ग्रुप और विलेज कंज्यूमर ग्रुप विनय कुमार अपनी टीम के साथ उपस्थित थे। दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स, श्री नरेश डबास, डॉ. रामनिवास सहरावत, हरिराम माथुर, प्रवीण कुमार नंबरदार, बिजेंद्र कोटला, सुरेश छिल्लर, बलराज डबास, पार्षद जयेंद्र डबास ने महापंचायत को संबोधित किया। महापंचायत में बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे। मुख्य अतिथि विनय कुमार ने अपने संबोधन में टाटा पावर की विभिन्न सोलर एनर्जी परियोजनाओं के बारे में किसानों को विस्तार से बताया और कहा कि दिल्ली के जो किसान अपने खेतों में सोलर पैनल लगवाना चाहेगें उन्हें लगवाने में टाटा पावर सहयोग करेगा। अपने संबोधन में दिल्ली मूल ग्रामीण पंचायत के उपाध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने कहा कि सौर उर्जा एक प्राकृतिक संसाधन है जिसका भरपूर उपयोग किसानों को करना चाहिए।
पंचायत में दिल्ली में म्यूटेशन फिर से शुरू करने की मांग सरकार से की गई।