सीएम धामी ने किया फ़िल्म “मेरु गौं, मेरु घौर” उत्तराखण्डी फ़िल्म का टीज़र व पोस्टर का विमोचन
देहरादून ।उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्डी फ़िल्म मेरु गौं,,मेरु घौर” की फ़िल्म का टीज़र व पोस्टर का विमोचन किया। इन्होंने फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व फ़िल्म की पूरी टीम को उत्तराखण्ड की संस्कृति व बोली भाषा को प्रोत्साहित करने हेतु क्षेत्रीय फ़िल्म के निर्माण पर बधाई दी व सरकार की ओर से फ़िल्म से जुड़ी प्रोत्साहन नीतियों का लाभ देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार फ़िल्म निर्माण उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु ठोस नीतियों को धरातल लाने हेतु प्रतिबद्ध है। बेहद खूबसूरत नैसर्गिक सौंदर्य व सरकार के फ्रेंडली व्यवहार व अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराने के कारण उत्तराखण्ड आज फ़िल्म निर्माताओं की पहली पसंद बनता जा रहा है।फ़िल्म के मार्केटिंग हेड चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि
फ़िल्म के निर्माता निर्देशक राज चावला व उनके मित्र हैं। निर्देशन यतीन्द्र रावत ने किया है व गीत पद्मश्री प्रीतम भरतवाण, अनुराधा निराला व बीना बोहरा,सन्नी दयाल ने गाये हैं। जबकि बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता किरण कुमार व शाहबाज़ खान ने अपने उत्कृष्ट अभिनय से फ़िल्म को एक नई ऊँचाई प्रदान की हैं। इस गढ़वाली
फ़िल्म की शूटिंग कोटद्वार व दुगड्डा के समीपवर्ती क्षेत्रों की ख़ूबसूरत वादियों में की गई है।चन्द्रमोहन जदली ने बताया कि फ़िल्म फ़रवरी माह के आखिरी सप्ताह में कोटद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार व काशीपुर प्रदर्शित की जाएगी।
विमोचन कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुभाष भट्ट व चन्द्रमोहन जदली, कुणाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।