प्रभु श्री राम हम सबके आदर्श है और आदर्श रहेंगे—तीरथ सिंह रावत
अयोध्या में प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने इस पावन अवसर पर अपने संसदीय क्षेत्र देवप्रयाग स्थित प्राचीन श्री रघुनाथ जी के मंदिर में प्रतिभा करते हुए मंदिर की सफाई के साथ-साथ पूजा पाठ भी किया।इस मौके प्रभु श्री रघुनाथ जी से प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्रार्थना की। । अयोध्या में प्रभु श्रीराम के बाल रूप विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होने बाद ,उन्होंने सभी देशवासी और प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व और सोच के कारण आज देश हर क्षेत्र में प्रगति की ओर बढ़ रहा है।
श्री रावत कहा कि आज हम सब प्रभु श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बने हैं। उन्होंने कहा कि संतो की तपस्या, कार सेवकों के बलिदान, करोड़ों सनातनियों की प्रतीक्षा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति के परिणामस्वरूप आज अयोध्या में श्री रामलला अपने भव्य एवं दिव्य मंदिर में विराजमान हो गये हैं। आज हम सबके लिए गौरवित करने वाला दिन है,अवधपुरी में रामलला का विराजना भारत में रामराज्य की स्थापना की उद्घोषणा है।