पीएम स्वनिधि योजना के प्रसार के लिए वाहनो को हरी झंडी दिखाई
नई दिल्ली ।पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना के प्रचार प्रसार के लिए भारतीय स्टेट बैंक की ओर से शुक्रवार को 25 वाहनों को रवाना किया गया। नई दिल्ली मंडल के महाप्रबंधक राजेश कुमार पटेल (नेटवर्क-3) एवं नीलेश दिवेदी, महाप्रबंधक (नेटवर्क-1) के नेत्रत्व में अधिकारियों ने इन वाहनों को हरी झंडी दिखाई। गाड़ियों पर पीएम स्वनिधि योजना से संबन्धित विस्तृत जानकारी वाली विज्ञापन लगाई गई है।
उप महाप्रबंधक (एसएमई) तपन कुमार शर्मा ने बताया कि यह प्रचार वाहन 31 दिनों तक नई दिल्ली के विभिन्न स्थानो में भ्रमण कर पीएम स्वनिधि योजना का प्रचार प्रसार कर हमारे स्ट्रीट वेंडर्स को लभान्वित करेंगे। उन्होंने आगे कहा हम समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हैं एवं वेंडर्स हमारी किसी भी शाखा में जाकर पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर एसबीआई नई दिल्ली अंचल के उप महाप्रबंधक श्री मंजीत सिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।