जनसरोकारो को समर्पित ‘प्लस एप्रोच फाउंडेशन’ का आठवां वार्षिक सम्मेलन-2022 सम्पन्न सी एम पपनैं
राष्ट्र निर्माण मे पाजिटिव, इंस्पायर्ड और इम्पावर्ड के नारों को प्रधानता के साथ आगे बढ़ा रही, वर्ष 2011 मे स्थापित ख्याति प्राप्त जनसरोकारो को समर्पित ‘प्लस एप्रोच फाउंडेशन’ का आठवां वार्षिक सम्मेलन-2022 का आयोजन 10 दिसंबर को स्कोप कांप्लैक्स स्थित स्कोप अडिटोरियम मे देश के विभिन्न संस्थानों के शीर्ष अधिकारियों, वरिष्ठ पत्रकारों, समाज के विभिन्न वर्गो के प्रमुख प्रबुद्ध जनो, उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों से आए प्रतिभावान छात्रों व श्रमिको तथा दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ की गरिमामयी उपस्थिति मे आयोजित किया गया।
आयोजन शुभारंभ फाउंडेशन प्रमुख डाॅ आशुतोष कर्नाटक, विदुषी कर्नाटक, संस्था चेयरमैन आर पी गुप्ता, गोपाल मल्होत्रा, विनोद अग्निहोत्री, एस एल रायना, सी आर प्रसाद इत्यादि द्वारा दीप प्रज्वलित कर व स्कूली बच्चों द्वारा ‘हम होंगे कामयाब एक दिन…। गीत गायन तथा फाउंडेशन चेयरमैन आर पी गुप्ता द्वारा सभागार में उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनो का स्वागत अभिनंदन संबोधन से किया गया।
आयोजन के इस अवसर पर फाउंडेशन चेयरमैन आर पी गुप्ता द्वारा कृत संकल्प होकर ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो, लक्ष्य हासिल करने के लिए किए जा रहे प्रयत्न, मिल रही सफलता व राष्ट्र निर्माण मे योगदान देने हेतु फाउंडेशन के उद्देश्यो तथा उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों हेतु भावी परोपकारी नीति-नियोजन पर सारगर्भित प्रकाश डाला गया।
व्यक्त किया गया, सकारात्मक सोच और व्यक्तियों और विशेष रूप से युवाओ के बीच सकारात्मकता का प्रसार तथा संसाधनों व उर्जा और पर्यावरण को बचाना तथा गांवो के सर्वांगीण विकास फाउंडेशन की मुख्य सोच रही है। सर्वशिक्षा, सर्व ऊर्जा, सर्व सकारात्मक सोच परियोजनाओ कार्यो के बारे मे सेमिनार और कार्यशालाओ का आयोजन कर राष्ट्र निर्माण मे सहयोग दिया जा रहा है। सकारात्मक ऊर्जा, समाज के वंचित व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की प्राथमिक जरूरतों को पूरा कर रही है। जिनकी परिकल्पना समाज के गरीब वर्ग के सतत विकास के लिए सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए की गई है। जीवन के विभिन्न क्षेत्रों मे अचीवर्स जो सकारात्मक के पथ प्रदर्षक रहे, विभिन्न पुरूष्कारों से सम्मानित करना
फाउंडेशन अपना कर्तव्य समझता है। व्यक्त किया गया, ‘किया गया प्रयास कभी विफल नहीं होता है।’
फाउंडेशन द्वारा आयोजित पहले सत्र मे उत्तराखंड अल्मोडा, खत्याडी, बागेश्वर, शीतलाखेत इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न कार्यो मे कार्यरत गजेन्द्र पाठक के साथ-साथ लता बिष्ट, सोनिया बिष्ट, प्रताप, मनु भंडारी इत्यादि प्रतिभावान छात्राओ को मंच पर आसीन किया गया। उत्तराखंड के कृषि क्षेत्र से जुडे गजेन्द्र पाठक द्वारा उत्तराखंड के पहाडी अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों मे व्याप्त निराशा व ग्रामीणो की हो रही दुर्दशा पर प्रकाश डाला गया। अवगत कराया गया, जलवायु परिवर्तन से बदलाव हो रहा है। समस्याऐ खडी हो रही हैं। अंचल का ग्रामीण क्षेत्र विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। अंचल के दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्र मे आम जनमानस तक तंत्र व आधुनिक तकनीकी ज्ञान, नहीं पहुच पाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार व प्रशासन द्वारा कोई साख-सुविधा नहीं दी जा रही है। आयोजक ‘प्लस एप्रोच फाउंडेशन’ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यो, प्रतिभावान छात्रों व गरीब व अभावग्रस्त परिवार की बेटियों के शादी-विवाह मे दी जा रही आर्थिक मदद की सराहना की गई। ग्रामीण क्षेत्रों मे फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे जन सरोकारों के कार्यो की झलक दिखाई गई।
आयोजन के दूसरे सत्र मे भारत सरकार के विभिन्न संस्थानों में शीर्ष प्रशासक रहे गोपाल मल्होत्रा, एस एल रायना, सी आर प्रसाद इत्यादि द्वारा सकारात्मक सोच से जुडे तथ्यो पर ज्ञान वर्धक विचार व्यक्त किए गए। असफलताओ से गुजर कर सफलता के पथ पर अग्रसर होने की बात पर बल दिया गया। युवाओ द्वारा कैसे चुनोतीपूर्ण कार्य कर मुकाम हासिल किया जा सकता है, के बावत प्रेरणाजनक वक्तव्य दिए गए। आयोजित सत्र के मध्य युवाओ से सकारात्मक तथ्यों पर रोचक सवाल-जवाब का प्रभावशाली क्रम भी चलायमान रहा।
आयोजन का तीसरा सत्र फाउंडेशन प्रमुख डाॅ आशुतोष कर्नाटक के सानिध्य में वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री, अशोक भारती व सी एम पपनैं मंचासीनो की उपस्थिति में आयोजित किया गया। डाॅ आशुतोष कर्नाटक द्वारा सकारात्मक सोच से जुडे पत्रकारिता के विभिन्न विषयों व पत्रकारिता की वर्तमान दशा व दिशा पर मंचासीन वरिष्ठ पत्रकारो से संवाद किया गया। पत्रकारों द्वारा गूढ विषयो पर ज्ञान वर्धक व प्रभावशाली विचार व्यक्त किए गए। डाॅ आशुतोष कर्नाटक द्वारा भी सकारात्मक सोच से जुडे तथ्यों पर सार्थक विचार व्यक्त किए गए।
सभी मंचासीन वक्ताओ व वरिष्ठ पत्रकारो को फाउंडेशन द्वारा सम्मान स्वरूप गुलाब पुष्प, लेखन सामग्री व उत्तराखंड के ऐपड चित्र स-सम्मान भैट किए गए।
आयोजित आयोजन के अन्य सत्र सकारात्मक सोच से जुडी शेरो-शायरी, दिव्यांग लवली के वक्तव्य, पी एस राठौर के स्वास्थ टिप्स, स्कूली बच्चों की कविताओं व गीतों से जुडे रहे। फाउंडेशन द्वारा इस अवसर पर डाॅ आशुतोष रस्तोगी, शिव सिंह खेतवाल, संदीप जिंदल, रवीन्द्र सिंह स्योरा, अतुल पांडे, राकेश कुमार श्रीवास्तव, मनोज सांगवान, लता बिष्ट, चेतन आर्या, नवीन अख्तर, आशुतोष, प्रीति भंडारी, चेतना, विकास, मंगलजीत इत्यादि को वर्ष 2022 के संस्था द्वारा घोषित विभिन्न सम्मानो से नवाजा गया। सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व पच्चीस हजार रुपया प्रदान किया गया। फाउंडेशन द्वारा आयोजित आयोजन का मंच संचालन मधुमिता द्वारा बखूबी किया गया।