इस मुसीबत के समय कई गरीब परिवार के सहयोग के लिए आगे आये-लोकपाल रावत
कोटद्वार:
इस समय विश्व के साथ देश भी एक भयंकर विषाणु रोग से गुजर रहा है इस विषाणु वायरस से लडने के लिऐ हमारा देश 21दिन लाँकडाउन है, देश के कई लोग इस मुसीबत के समय एक दुसरे का सहयोग भी कर रहे है,वही उत्तराखंड के कोटद्बार मे समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका निभाने वाले विश्व हिंदू परिषद(धर्म प्रचार)के प्रांतीय उपाध्यक्ष लोकपाल सिंह रावत ने लाॅक डाउन के मध्य-नजर गरीब व निर्धन परिवारों की भोजन व्यवस्था।
श्री रावत ने 45 गरीब परिवारों के लिए आटा-चावल आदि की व्यवस्था की।इसके अलावा करीब 1400 लोगों के लिए लगभग पौने दो कुंतल चावल और 50 किलो आटा आदि का सहयोग पुलिस प्रशासन को दिया।ज्ञात हो गौ माता की सेवा के लिए एक संस्था को प्रति माह पांच हजार रुपये सहयोग भी करते रहते है।
दिवंगत पत्रकार देवेंद्र सिंह के परिवार की आर्थिक सहायता के अलावा रावत ने उनके बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा भी है उठाया।
श्री रावत कई गरीब व निर्धन कन्याओं की शादी-विवाह का खर्चा भी स्वयं उठाते हैं।